बनारस के रुद्राक्ष कन्वेंशन में सीएम आदित्यनाथ ने 5g सर्विस लांच किया
देश में 5जी नेटवर्क की सेवाओं की लांचिंग के साथ ही देश में एक और संचार क्रांति हो गई है। अब तेज डाटा की वजह से तमाम सेवाएं आम जनता को मिल सकेंगी। वाराणसी शहर भी इस शानदार पलों का साक्षी बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस आयोजन में वाराणसी से वर्चुअल जुड़ने के लिए शनिवार की सुबह पहुंचे।
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 5 जी लांच समारोह में दिल्ली से मुख्य आयोजन लाइव किया गया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना ने डिजिटल के महत्व का अहसास कराया। अब 5 जी से शिक्षा-स्वास्थ्य समेत समस्त सेवाएं फास्ट हो जाएंगी।
पीएम के 5जी लांचिंग कार्यक्रम से वर्चुअली वह काशी से जुड़ेंगे इसके लिए पूर्व में ही सेवाओं की तैयारियों के लिए अधिकारियों की पूरी टीम लगी रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी पहुंचे और पीएम की ओर से 5जी लांचिंग के कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ने के लिए कार से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर रवाना हुए। इसके पूर्व सुबह सवा नौ बजे ही वह हेलिकाप्टर से वाराणसी पहुंच गए और तैयारियों का जायजा लेने के पूर्व सर्किट हाउस रवाना हुए।
भारतीय दूरसंचार विभाग की ओर से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 5जी सेवाओं की लांचिंग के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम इंडियन मोबाइल कांग्रेस-2022 में पहुंचकर वर्चुअली लांचिंग प्रोग्राम से सीएम सुबह दस बजे से जुड़ें। साथ ही स्पेशियली क्योरेटेड 5जी यूज केस एक्जीबिशन का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन भी करेंगे। दोपहर बाद एक बजे वह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ के शनिवार की सुबह आगमन के समय सर्किट हाउस के सामने संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को वहां मौजूद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। सर्किट हाउस के सामने से पकड़ा गया संदिग्ध युवक अपने आप को सीबीसीआइडी का बता रहा था। हालांकि, पुलिस की जांच में उसे फर्जी पाया गया है। उसे तुरंत कैंट पुलिस स्टेशन ले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई ताकि उससे पूछताछ कर उसकी मंशा जांची जा सके।