CM Biren को करना था उद्घाटन,लेकिन भीड़ ने फूंका दिया ओपन जिम;लगी धारा-144
मणिपुर। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में भारी बवाल देखने को मिला है। यहां जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई है। लोगों की भीड़ ने यहां एक ओपन जिम को फूंक दिया। साथ ही कार्यक्रम के लिए बनाए गए मंच को भी तोड़ डाला। इस घटना के बाद राज्य के चुराचांदपुर जिले में इंटरनेट पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक,चुराचांदपुर जिले के न्यू लम्का में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन होना था। इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को पहुंचना था। यहां पीटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में निर्मित एक ओपन जिम का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन इसके पहले ही भीड़ ने आतंक मचा दिया। लोगों ने ओपन जिम में आग लगा दी और जनसभा स्थल में भी तोड़फोड़ की।
हम कार्रवाई करेंगे:एन बीरेन सिंह
हालात बिगड़ने के बाद चुराचांदपुर में पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा है। यहां धारा-144 लगा दी गई और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पूरे मामले पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि हम कार्रवाई करेंगे।