CM बोम्मई कर रहे थे बैठक, तभी BJP कार्यालय में निकला सांप

CM बोम्मई कर रहे थे बैठक, तभी BJP कार्यालय में निकला सांप
ख़बर को शेयर करे

कर्नाटक। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है और बीजेपी पिछड़ती हुई नजर आ रही है। इस बीच बीजेपी के शिगगांव कैंप कार्यालय में कुछ ऐसा हुआ कि हड़कंप मच गया। जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी कैंप कार्यालय में मौजूद थे।

दरअसल, शिगगांव में बीजेपी कैंप कार्यालय परिसर में अचानक एक सांप घुस आया। सांप देखते ही मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। इसके बाद जैसे तैसे सांप को रेस्क्यू कर कैंप कार्यालय से बाहर किया गया। आपको बता दें कि जिस वक्त कैंप कार्यालय में सांप निकला तब मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी कार्यालय में मौजूद थे।

सांप को किया रेस्क्यू
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैंप कार्यालय परिसर में निकला सांप कई फीट लंबा है। वीडियो में सांप को कार्यालय परिसर में चलते हुए भी देखा जा सकता है। सांप घास में जाकर छुपने की कोशिश कर रहा है। मौके पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता ये देख डर जाते हैं। बाद में किसी तरह सांप को रेस्क्यू कर कैंप कार्यालय से बाहर किया गया।

कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के आसार
कर्नाटक में कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे मतगणना जारी है। 10 मई को मतदान समाप्त होने के बाद आए एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की गई थी, जिसमें कुछ ने कांग्रेस को बहुमत के साथ सत्ता में लौटते हुए दिखाया था। ऐसे में जेडीएस किंगमेकर की भूमिका निभा सकता है। हालांकि, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि सरकार के गठन के लिए अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया गया है, उन्होंने कहा कि वह एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े   राजस्थान के दूदू में बड़ा सड़क हादसा,कार पर पलटा टैंकर,8 लोगों की गई जान

वहीं, कर्नाटक के शुरुआती रुझानों के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दावा किया है कि राज्य में सरकार BJP ही बनाएगी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *