सीएम योगी की वाराणसी और जौनपुर में जनसभा आज
वाराणसी | उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव जीतने को लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर और वाराणसी में जनसभा करेंगे। जौनपुर में बीआरपी इंटर कॉलेज में जनसभा होगी। प्रशासन ने मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए वाटर प्रूफ टेंट लगाया है।
मुख्यमंत्री दोपहर ढाई बजे जौनपुर आएंगे और 55 मिनट तक रहने के बाद वाराणसी रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निकायों में भाजपा को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। माहौल पक्ष में करने के लिए सीएम योगी आज शिवपुर के मिनी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी की जनसभा में सभी पार्षद प्रत्याशी रहेंगे मौजूद
मौसम के बिगड़े हालात को लेकर चिंता है। हालांकि तैयारियां पूरी है। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि सोमवार को अपराह्न तीन बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिवपुर के मिनी स्टेडियम में जनसभा होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि सभा स्थल पर दो मंच बनाए जा रहे हैं। इनमें एक मंच पर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री गण, जनप्रतिनिधि और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी होंगे। वहीं दूसरे मंच पर पार्टी के सभी 100 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी होंगे।