सलेमपुर में युवक की गला काटकर हत्या,डॉग स्क्वाड सहित सीओ मौके पर पहुंचे
देवरिया। बीती रात सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की गला काटकर तथा पेट में चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी सुबह टहलने गए लोगों को हुई। सूचना पर सलेमपुर के सीओ सहित सलेमपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और पुलिस बल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम हिछौरा पोस्ट मधवापुर में सुबह टहलने जा रहे लोगों ने हिछौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय से महज 100 मीटर दूरी पर कच्ची रोड पर एक व्यक्ति का शव देखा। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना 112 नंबर पर दी गई।
सूचना पाकर सलेमपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में लग गई। इस व्यक्ति की पहचान आकिफ अहमद पुत्र समीम अहमद के रूप में हुई। समीम अहमद एक अध्यापक थे, जो वर्तमान में सेवा निवृत्त हो चुके हैं। समीम अहमद के अनुसार, आकिफ रात लगभग 11 बजे भोजन करने के बाद पिता के साथ ही था। बाद में पिता अपने बिस्तर पर और पुत्र अपने बिस्तर पर सोने चला गया। इसके बाद कब वह घर से निकला और कब घटना स्थल पहुंचा, इसकी जानकारी नहीं है।
आकिफ के शरीर पर किसी धारदार हथियार से पेट और गले पर गंभीर वार किया गया है जिससे गला कट चुका है। घटना स्थल पर लाश के चारों तरफ खून पसरा हुआ है। पुलिस डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचकर हत्यारों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आकिफ रात में बिस्तर से खेतों की तरफ क्यों गया था। इसी को केंद्र बिंदु मानकर पुलिस ने तफ्तीश बढ़ा दी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आकिफ के परिवार से बातचीत कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। सलेमपुर के सीओ सहित अन्य उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पुलिस ने आस-पास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग डरे हुए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की जानकारी तुरंत पुलिस को दें जिससे मामले की जल्द से जल्द सुलझाया जा सके।
यह घटना बहुत ही दुखद और चिंताजनक है। पुलिस और डॉग स्क्वाड की सक्रियता से उम्मीद की जा रही है कि हत्यारों का जल्द ही पता लगाया जा सकेगा और न्याय हो सकेगा। स्थानीय लोगों की सतर्कता और सहयोग से पुलिस की जांच में तेजी आएगी और मामले का समाधान हो सकेगा।