Congress ने भगवान राम से की Rahul की तुलना;भड़की BJP
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर डाली जिसके बाद सियासत गरमा गई है। दरअसल, कांग्रेस नेता ने 26 दिसंबर को एक विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि “भगवान राम की ‘खड़ाऊ’ बहुत दूर तक जाती है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं। ऐसे ही हम यूपी में खड़ाऊ लेकर चले हैं। अब खड़ाऊ यूपी पहुंच गया है तो राम जी (राहुल गांधी) भी आ जाएंगे।”
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने आगे कहा, “राहुल गांधी अलौकिक हैं। जहां हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वही वह टी-शर्ट (अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए) में बाहर जा रहे हैं। वह एक योगी की तरह हैं जो ध्यान के साथ अपनी ‘तपस्या’ कर रहे हैं।”
राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना किए जाने पर भड़की बीजेपी
जैसे ही कांग्रेस नेता खुर्शीद ने ये बयान दिया, वैसे ही बीजेपी ने राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना किए जाने पर करारा जवाब दे डाला है। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस विचित्र तुलना के लिए कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि “सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को भगवान श्री राम और खुद को भरत के बराबर बताया है। ये चौंका देने वाला है। क्या वह किसी की तुलना दूसरे धर्मों के भगवान से करने की हिम्मत रखते हैं? राम जी के अस्तित्व को नकारने और राम मंदिर को रोकने के बाद, अब वह हिन्दू आस्था का अपमान कर रहे हैं। क्या जनेऊधारी राहुल इससे सहमत हैं?”