कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हमारा फोकस निकाय चुनाव पर है
लखनऊ | कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि रामपुर और खतौली विधानसभा सीट व मैनपुरी की लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशियों का फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा। हमारा फोकस निकाय चुनाव है।
वहीं, उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद खराब है लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा मैं एक अस्पताल में गया था वहां मरीजों के लिए कोई सुविधा नहीं है।