राजस्थान में कांग्रेस का काउंटडाउन शुरू,गहलोत को भी पता है वो जाने वाले हैं:बोले PM मोदी

राजस्थान में कांग्रेस का काउंटडाउन शुरू,गहलोत को भी पता है वो जाने वाले हैं:बोले PM मोदी
ख़बर को शेयर करे

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सीएम गहलोत एक तरह से मान बैठे हैं कि उनकी विदाई तय है। उन्होंने खुद ही कहा है कि भाजपा सरकार जब आए तो कांग्रेस की परियोजनाओं को आगे बढ़ाएं।

पत्थरबाजी, पेपर लीक जैसे मुद्दों को उठाया
PM ने क्यों कहा- सीएम मान चुके हैं हार?
किया वादा- सरकार बनाई तो करेंगे अपराध मुक्त

‘कांग्रेस ने बोला झूठ’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- मैं बहुत दु:खी मन से कह रहा हूं कि जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। अराजकता, दंगे, पत्थरबाजी की बात आती है तो हमारा राजस्थान बदनाम होता है। महिला अत्याचार, दलितों पर अत्याचार के मामले में हमारा राजस्थान बर्बाद होता है…कांग्रेस ने झूठ बालकर सरकार जरूर बना ली, लेकिन चला नहीं पाई। मुख्यमंत्री गहलोत बैठते-उठते, सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस उन्हें कुर्सी से हटाने में लगी रही, लेकिन लूट मचाने के मामले में पूरी कांग्रेस एक रही। यहां अपराधी, लूटेरा खुद को सरकार मानकर बैठा है, ऐसी सरकार को एक दिन भी नहीं रहना चाहिए।

‘गहलोत की बिदाई तय’
पीएम ने सीएम गहलोत की बात दोहराई जो उन्होंने हाल ही में झूंझूनु में और फिर बाद में पत्रकारों से कही थी। पीएम बोले- मुख्यमंत्री गहलोतजी को पता है कि राजस्थान में सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। दिल्ली में बैठे लोगों को भले ही भरोसा न हो, लेकिन गहलोतजी को पता है कि सरकार जा रही है। इसलिए वे आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए। गहलोतजी का धन्यवाद, क्योंकि आपने पराजय स्वीकार कर ली। आपने ईमानदारी से स्वीकार कर लिया है, तो मोदी आपसे अनेक गुना ईमानदार है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपकी शुरू की गई जनहित की योजनाओं को भाजपा सरकार और अच्छा व बेहतर बनाने का प्रयास करेगी।

इसे भी पढ़े   ब्रेकर से उछल कर सड़क पर गिरकर महिला घायल

दरअसल, हाल ही में चुनावी प्रचार के दौरान सीएम गहलोत ने कहा था कि वो पीएम मोदी से अपील करते हैं कि अगर भाजपा सत्ता में आए तो उनकी जनकल्याण योजनाओं को आगे जारी रखा जाए।

क्या कहा था गहलोत ने?
झुंझुनू के बिसाऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत का जोश हाई था। भाजपा को निशाने पर ले रहे थे। अपनी योजनाओं में अपनी योजनाओं परियोजनाओं का महिमामंडन करते हुए डर भी जाहिर किया था। कहा था- प्रधानमंत्री को घोषणा करनी चाहिए कि राजस्थान में अगर भाजपा की सरकार आएगी, तो हमारी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *