अज्ञात वाहन से टकराकर ठेकेदार की मौत
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रतापगंज डिग्री कॉलेज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से श्रमिक ठेकेदार की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम रैया गुलजारगंज निवासी राजकुमार 45 वर्ष पुत्र बाबूराम सरोज गुरुवार शाम लगभग 7:30 बजे काम खत्म करके अपनी ही बाइक से घर जा रहा था। जैसे ही प्रतापगज से गुजर रहा था कि अचानक पीछे से आई गाड़ी में उसे टक्कर मार दिया। टक्कर मारने वाली गाड़ी मौके से फरार हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होती है मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।