विवाह स्थल पर गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ विवाद, लोहे के रॉड से किया हमला, एक की हालत गंभीर

ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | छोटा लालपुर स्थित लॉन के बाहर बुधवार की रात दुल्हन पक्ष और आसपास के रहने वालों के बीच कार पार्किंग को लेकर मारपीट हो गई। इसमें सात लोग घायल हो गए। घायलों में दो युवकों को सिंह मेडिकल मलदहिया और एक को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। अन्य चार का जिला अस्पताल में उपचार किया गया। मौके पर लालपुर-पांडेयपुर, कैंट, शिवपुर, सारनाथ आसपास थानों की फोर्स मौजूद है। लॉन बंद कर दे रात तक हमलावरों की तलाश की गई। आरोप है कि लान में आयोजित शादी में शामिल होने आए युवकों ने मारपीट की। लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने आसपास लगे सीसी कैमरों को खंगाला।

गाजीपुर के चोचकपुर निवासी अशोक सिंह की बेटी की शादी तैयारी छोटा लालपुर स्थित एसपी लॉन में हो रही थी। इसी बीच लॉन के सामने वेल्डिंग की दुकान के सामने शादी में आए कुछ लोगों ने गाड़ी खड़ी कर दी। इसको लेकर विवाद हो गया। सूचना पाकर कैंट, लालपुर-पांडेयपुर, सारनाथ और शिवपुर थाने की फोर्स पहुंच गई। एसीपी कैंट, सारनाथ भी पहुंच गए। घायलों में अशीष विश्वकर्मा, नरेंद्र पटेल, गौरव, बच्चे लाल, आयुष यादव, विक्की व नंदन हैं। आयुष को बीएचयू और नंदन व विक्की को सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया। घायल सभी छोटालालपुर के रहने वाले हैं। लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता ने बताया कि सीसी कैमरे के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। घायलों का आरोप है कि मारपीट के बाद सभी हमलावर लॉन के अंदर घुस गए और अंदर से लान का दरवाजा बंद लिया था। लॉन संचालक के पास खुद की पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। 

इसे भी पढ़े   इंडियानापोलिस अपार्टमेंट शूटिंग मामले में तीन लोग पाए गए दोषी, सभी को गिरफ्तार करने का दिया आदेश


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *