स्वामी प्रसाद के लिए भेजा श्रृंगार का सामान दिमाग की दवा
वाराणसी | चुनाव आते ही ना जाने क्यों नेताओं के बोल बिगड़ जाते हैं।
इनको सिर्फ और सिर्फ धर्म और जाति के ऊपर टिप्पणी करना ही आता है।
जबकि लोगों की समस्याओं पर बातें नही होती। ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है। जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित्र मानस पर विवादित टिप्पणी करने से नाराज भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर ने उनके लिए श्रृंगार के सामान के साथ हीदिमाग ठीक करने की दवाइयां बीएचयू डाक विभाग द्वारा उनके विपुल खण्ड गोमतीनगर लखनऊ आवास भेजा है।
प्रदर्शन कारी ने हाथों में श्रृंगार का सारा सामान लेकर डाक घर के बाहर जुटे रहे। राजवीर ने जनवार्ता से बातचीत में बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य देश को बांटना चाहते हैं। उनका ना तो कोई सिद्धांत है और ना कोई विचारधारा। हमारे सनातनी परंपरा इतिहास और ग्रंथों पर ऐसे प्रश्न चिन्ह लगाना मूर्खतापूर्ण और राजनीतिक साजिश मात्र है। श्रृंगार की सामग्री उनके भविष्य में अत्यंत उपयोगी होगी। डाक घर से उनके निजी पते पर बिंदी, सिंदूर, चूड़ी, लिपस्टिक, महावर, कंघी, शीशा, सहित मस्तिक सही करने एवं कीड़ी मारने की दवा भेजा गया। कहा कि मौर्य अवसाद में चल रहे है। उनका मस्तिष्क ठीक नहीं है। हम इलाज का खर्च एवं डॉक्टर तक को दिखाने के लिए तैयार हैं।