Tuesday, March 28, 2023
spot_img
Homeपॉलिटिक्सD- वंश, M- धन की ठगी, K- कट्टा पंचायत... जेपी नड्डा ने...

D- वंश, M- धन की ठगी, K- कट्टा पंचायत… जेपी नड्डा ने बताया DMK का ‘मतलब’

चेन्नई | भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तमिलनाडु के कृष्णागिरी में भाजपा के नए जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। अपने संबोधन के दौरान नड्डा ने विरोधी दलों को आड़े हाथ लिया।

नड्डा ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन पर यहां उपस्थित होना वास्तव में मेरे लिए एक महान अवसर है। मैं इसे एक ऐतिहासिक दिन कह रहा हूं, क्योंकि तमिलनाडु के भाजपा इतिहास में यह एक यादगार क्षण होगा। इसकी वजह है कि एक साथ राज्य में 10 नए कार्यालयों का संचालन किया जा रहा है।

नड्डा ने बताया डीएमके का मतलब
नड्डा ने कहा कि तमिलनाडु की राजनीति में जब हम डीएमके के बारे में बात करते हैं, तो D का अर्थ ‘वंश’, M का अर्थ ‘धन की ठगी’ और K का अर्थ ‘कट्टा पंचायत’ होता है। यह पार्टी तमिलों का नहीं, बल्कि अपने ‘प्रिय पुत्र’ का ध्यान रखेगी।

नड्डा ने दिए कार्यकर्ताओं को मंत्र
नड्डा ने आगे कहा, “पार्टी कार्यालय में होने वाली बातचीत और कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली जानकारी काफी महत्वपूर्ण है।” नड्डा ने पार्टी दफ्तर को ‘संस्कार केंद्र’ बताया। उन्होंने कहा कि ‘संस्कार केंद्र’ में कार्यकर्ता भाजपा की विचारधारा को सीखता है। इतना ही नहीं संस्कार केंद्रों के माध्यम से एक कार्यकर्ता उन लक्ष्यों को समझता है जिन्हें पूरा करने की आवश्यकता होती है। कार्यकर्ता यहां चुनाव के लिए उचित और कुशल रणनीति बनाना सीखता है। वह समझते हैं कि सही मायने में समाज और राष्ट्र के निर्माण में कैसे योगदान देना है।

नड्डा ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है। पहले सभी राजनीतिक दल बांटने की राजनीति करते थे, लेकिन पीएम मोदी ने इसकी दिशा बदल दी है। उन्होंने देश के सामने ‘रिपोर्ट कार्ड पॉलिटिक्स’ पेश कर दिया है।

देश को मिल रहा पीएम की मेहनत का फल
पीएम मोदी जी की मेहनत का फल देश को मिल रहा है। करीब 9 साल पहले हम दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थे, लेकिन अब हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, यहां तक कि ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img