मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा की डेट जारी, इस दिन तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन,जानें तरीका
बिहार। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों के लिए बोर्ड ने छात्रों को और समय दिया है। बोर्ड ने मैट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 10 अप्रैल 2023 तक बढ़ा दी है।
दरअसल, जो छात्र परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, उन्हें बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 के जरिए खुद को साबित करने का एक और अवसर प्रदान किया है. अब कंपार्टमेंटल या पूरक परीक्षा की तारीख आ गई है। लिहाजा,असफल रहने वाले अब बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर पूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड ने हेल्पलाइन नम्बर भी किया जारी
बोर्ड ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को सूचित किया है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र विद्यार्थियों का ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से भरा जाए। इसके साथ ही बोर्ड ने ऑनलाइन फॉर्म भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने संबंधी किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612 2232074 पर संपर्क करने की सलाह दी है।
इतने बच्चे परीक्षा में हुए थे शामिल
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड क्लास 10 परीक्षा 2023 का आयोजन 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक किया गया था। बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की 2023 की परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं थी। बिहार बोर्ड ने 10वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए राज्य के अंदर 1,368 परीक्षा केंद्र बनाए थे। इस दौरान बिहार माध्यमिक परीक्षा का आयोजन कुल 38 जिलों में किया गया था। गौरतलब है कि बीएसईबी 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है।
81.04% छात्र हुए थे पास
बिहार बोर्ड मैट्रिक 2023 परीक्षा में इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के छात्र मुहम्मद रुम्मान अशरफ इस वर्ष 489 अंकों यानी 97.8% के साथ स्टेट टॉपर बने थे। वहीं,सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के दस छात्रों सहित कुल 90 छात्रों ने शीर्ष 10 रैंक में स्थान हासिल किया था। इस परीक्षा में कुल 81.04% प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।