पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
चोलापुर। थाना क्षेत्र के भटपुरवा कला गांव के एक बगीचे में बुधवार की सुबह एक युवक का शव लटकता देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शौच के लिए गए ग्रामीणों ने देखा तो सन्न रह गए। देखते ही देखते यह घटना पूरे गांव में आग की तरफ फैल गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
जानकारी के अनुसार भटपुरवा कला गांव में गांववासियों को बुधवार की सुबह आम के पेड़ से लटकता शव मिला, जिसकी सूचना लोगों ने चोलापुर पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ में जुट गई। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की मदद से शव की शिनाख्त सूरज गौड़ (35) पुत्र अशोक गौड़ निवासी ग्राम तरवा जिला आजमगढ़ के रूप में हुई। मृतक के साले सरजू गौड़ ने बताया कि सूरज अपनी पत्नी सुमन और दो बच्चों के साथ करीब ढाई साल पहले बनारस आया था। जो करीब डेढ़ साल तक चोलापुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में सुमन के मामा के घर परिवार के साथ रहा। करीब 1 साल पहले वह भोजुवीर में किराए का मकान लेकर अपने बच्चों को पढ़ाने लगा। मंगलवार को सुबह सूरज अपने एक मित्र के साथ आजमगढ़ के विधायक बबलू मिश्रा के पिता के बरसी और पेट्रोल पंप के उद्घाटन में पहुंचा था। शाम करीब 3:30 बजे वहां से निकला और इस दौरान पत्नी सुमन से बात हुई। रात करीब 7:00 बजे भी पत्नी सुमन से बात कर बनारस पहुंच जाने की बात बताया। इसके बाद से मोबाइल बंद हो गया और सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मौत की खबर मिली। साले ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि फर्नीचर का कार्य करने वाला मृतक किसी प्रकार के नशे का आदी नहीं था और शाम बनारस पहुंचने के बाद वहां किस प्रकार पहुंचा समझ से परे है। मृतक के दो बेटे शिवम (11) सनी (07) है। सूरज की मौत की खबर मिलते हैं पत्नी का रो रो कर हाल बुरा और पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है थानाध्यक्ष चोलापुर ईश्वर दयाल दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या के सच्चाई पता चलेगा। इसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।