चारों तरफ मलबा, झुकी बिल्डिंग,तबाही-मौतें…सुबह-सुबह भूकंप ने नेपाल-तिब्बत में मचाया कोहराम

चारों तरफ मलबा, झुकी बिल्डिंग,तबाही-मौतें…सुबह-सुबह भूकंप ने नेपाल-तिब्बत में मचाया कोहराम
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। सात जनवरी सुबह, सुबह जब कई लोगों की नींद भी नहीं खुली होगी,तभी मंगलवार की सुबह नेपाल और तिब्बत की सीमा के पास भयंकर भूकंप ने सभी की नींद और जिंदगी दोनों खराब कर दी। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई, जिससे तिब्बत की धरती डोलने लगी। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके झटके भारत के बिहार, यूपी, दिल्ली एनसीआर, बंगाल समेत कई राज्यों में महसूस किए गए हैं। वहीं, इस भूकंप के कारण चीन प्रशासित तिब्बत में तबाही की जो तस्वीरें आई हैं, उसे देख आप हैरान रह जाएंगे। देखें तिब्बत में भूकंप से तबाही का मंजर।

चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर में मंगलवार को 7.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए।

क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, मंगलवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट (चीन के समयानुसार) पर तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।‘शिन्हुआ’ के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप सुबह 6.35 बजे आया और इसका केंद्र तिब्बत क्षेत्र में था, जो नेपाल के लोबुचे से लगभग 93 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है।

भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था, जिससे बिहार और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी कंपन हुआ। नेपाल में खुंबू ग्लेशियर के पास स्थित लोबुचे, काठमांडू से लगभग 150 किलोमीटर पूर्व में स्थित है और एवरेस्ट बेस कैंप के करीब है।

इसे भी पढ़े   विदेश मंत्री ने की अमेरिकी रक्षा सचिव से मुलाकात;सैन्य सहित रूस-यूक्रेन युद्ध पर हुई चर्चा

चीनी सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, चीन की भूकंप निगरानी एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की,जिसका केंद्र लगभग 4,200 मीटर (13,800 फीट) की ऊंचाई पर था।

एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार भूकंप का असर तिब्बत के शिगात्से शहर पर सबसे ज्यादा हुआ है। यहां बड़ी-बड़ी इमारतें भूकंप के कारण गिर गई हैं, जिससे काफी जानमाल का नुकसान हुआ है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी कि शिजांग स्वायत्त क्षेत्र के डिंगरी काउंटी में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया।

तिब्बत क्षेत्र में 7 जनवरी को आए शक्तिशाली भूकंप में “कई इमारतें” ढह गईं,चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी द्वारा प्रकाशित वीडियो में भूकंप के बाद नष्ट हुए घरों, टूटी दीवारों और खंडहरों में बिखरे मलबे को दिखाया गया है।

2008 में चीन के सिचुआन प्रांत में आए भीषण भूकंप में लगभग 70,000 लोग मारे गए थे। वहीं 2015 में,नेपाल में सबसे भीषण 7.8 तीव्रता का भूकंप काठमांडू के पास आया, जिसमें लगभग 9,000 लोग मारे गए और हज़ारों लोग घायल हुए थे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *