रांची में सीएम हेमंत सोरेन से मिले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल
नई दिल्ली। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ अपनी पार्टी की लड़ाई में सोरेन सराकर का समर्थन मांगा।
अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी सीएम हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे।
इस मुलाकात के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह,दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और राघव चड्ढा भी मौजूद रहें।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली की चुनी हुई सरकार को सारी शक्तियां सुप्रीम कोर्ट ने दी,लेकिन मोदी सरकार ने आठ दिन बाद अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को पलट दिया,लेकिन वो अध्यादेश राज्यसभा में हम सभी मिलकर खारिज कर सकते हैं।
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, जनतंत्र को कुचलने वाले अध्यादेश के खिलाफ हेमंत सोरेन हमें समर्थन देंगे। इसके लिए दिल्ली के लोग हेमंत सोरेन और झारखंड के लोगों के बहुत आभारी हैं।
वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि,केंद्र का अनेकता में एकता पर भी कड़ा प्रहार है। संघीय ढांचे की बात केंद्र सरकार करती थी,लेकिन उसके काम बिल्कुल ही उसके विपरित हैं।