दिल्ली एमसीडी को चौथी बैठक में मिला मेयर,शैली ओबरॉय को मिली बड़ी जीत,मिले 150 वोट

दिल्ली एमसीडी को चौथी बैठक में मिला मेयर,शैली ओबरॉय को मिली बड़ी जीत,मिले 150 वोट
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी को उसका नया मेयर मिल गया है।आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने मेयर पद का चुनाव जीता है। शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्ता को मात दी है।

शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं। 39 साल की शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं. शैली ओबेरॉय ने पीएचडी तक की पढ़ाई की हैं। वहीं पहली बार पार्षद चुनी गई हैं। शैली ओबेरॉय मात्र 269 वोटों से चुनाव जीती थीं। उन्होंने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था।

डिप्टी सीएम ने साधा निशाना
बता दें बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मतगणना शुरू हुई। करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुई वोटिंग 2 घंटे से ज़्यादा वक्त तक चली. मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 मनोनीत सांसदों,14 मनोनित विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया। आम आदमी पार्टी के नेता सदन मुकेश गोयल के आग्रह पर अब मेयर चुनाव में समय बचाने के लिए दो बूथ में वोटिंग शुरु की ग‌ई थी।

इस जीत के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किय। उन्होंने लिखा- गुंडे हार गये,जनता जीत गयी। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार। AAP की पहली मेयर शैली ओबरॉय को भी बहुत बहुत बधाई।

250 सीटों पर दिसंबर 2022 में हुए थे मतदान
दीगर है कि बीते साल 4 दिसबंर 2022 को दिल्ली एमसीडी की 250 सीटों पर मतदान हुए और सात दिसंबर को नतीजे आए जिसमें आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला। 250 सीटों में से 134 पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी वहीं भारतीय जनता पार्टी 104 सीटों पर सिमट गई। मेयर चुनाव के लिए इससे पहले 6 जनवरी,24 जनवरी और 6 फरवरी को बैठकें हुई थीं। फिर आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी ने कहा था कि पार्टी इस मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएगी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी की बैठक कराने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े   बड़े खतरे की आहट! अध्ययन में दावा- 2100 तक खत्म हो सकते हैं 5 में से 4 ग्लेशियर

इसके साथ ही डिप्टी मेयर पद के लिए AAP से आले मोहम्मद इकबाल और BJP से कमल बागड़ी उम्मीदवार थे। वहीं स्टैंडिंग कमेटी सदस्य पद के लिए AAP से आमिल मलिक,सारिका चौधरी,मोहिनी जीनवाल और रमिंदर कौर और BJP से कमलजीत सहरावत,गजेंद्र दराल और पंकज लूथरा उम्मीदवार थे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *