गड्ढे में लेट कर पूर्व पार्षद का प्रदर्शन, कहा- सड़क पर बह रहा पानी, आने-जाने में परेशानी

 गड्ढे में लेट कर पूर्व पार्षद का प्रदर्शन, कहा- सड़क पर बह रहा पानी, आने-जाने में परेशानी
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | वाराणसी के नई सड़क पर बीते कुछ दिनों से पाइप में लिकेज के कारण पानी बह रहा है। पानी के बहाव के कारण सड़क पर कई जगह गड्ढे बन गए हैं। इसके विरोध में पूर्व पार्षद शाहिद अली ने सोमवार को अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया। गड्ढे में बह रहे पानी में लेट कर धरना दिया। हाथ में पोस्टर में लिखा था, देखो जलकल संस्थान की लापरवाही , सात दिन से पानी बह रहा है।

शाहिद अली ने कहा कि पेयजल लाइन कई दिनों से लीक होने की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण बेनिया, नई सड़क से लगड़ा हाफिज मस्जिद तक सड़क पर फिसलन की स्थिति हो गई है। कहा कि जलकल संस्थान की इस लापरवाही से आने-जाने में परेशानी हो रही है।

इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं पाइप लाइन में लिकेज से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पीने का बेकार हो रहा है। इससे जलसंकट को लेकर विभागीय पदाधिकारियों की उदासीनता उजागर हो रही है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   NAVRATRI 2023 - मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *