डिप्टी सीआईटी से मारपीट, टॉयलेट में छिपा यात्री, चाकू से वार करने का आरोप
वाराणसी | गंगा कावेरी एक्सप्रेस में डिप्टी सीआईटी और एक यात्री से मारपीट की खबर है। आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। घटना के बाद यात्री ने खुद को शौचालय में बंद कर लिया था। डिप्टी सीआईटी ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि यात्री ने उसपर पीछे से चाकू से वारकर घायल किया है। जबकि यात्री आरपीएफ स्कार्ट के भी सामने पिटाई करने का आरोप लगा रहा है। यह घटना छपरा स्टेशन से बलिया के बीच सोमवार की रात की है। फिलहाल घायल डिप्टी सीआईटी का इलाज कबीर चौरा के मण्डलीय अस्पताल में चल रहा है। जीआरपी आरोपी को गिरफ्तार कर तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है।
छपरा से गंगा-कावेरी सोमवार रात नौ बजे चली। पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के डिप्टी सीटीआई सुनील कुमार सिंह यात्रियों का टिकट चेक करने लगे। इसी दौरान स्लीपर कोच एस-02 में वारंगल जाने के लिए सवार मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के सिलाइच (बालापुर) निवासी सुनील बिंद से टिकट मांगा तो वह टिकट नहीं दिखा सका। यात्री सुनील के मुताबिक गाड़ी जल्दी छूट रही थीं, इस कारण वह टिकट नहीं ले पाया।
इस पर निरीक्षक ने उससे किराया और जुर्माना की राशि मांगी। सुनील ने कम पैसा होने का हवाला दिया। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। यात्री का आरोप है कि पहले टिकट निरीक्षक ने उसे अपशब्द कहे और मारपीट की।
विरोध में उसने धक्का दे दिया। जिससे उनका सिर सीट पर लगी सीढ़ी से टकरा गया। इसके बाद वह शौचालय में खुद को बंद कर लिया। सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ़ के स्कार्ट को बुलाया गया। जिसके बाद उसे शौलालय से बाहर निकाला गया। आरोप है कि डिप्टी सीआईटी ने उसकी पिटाई फिर की। वहीं डिप्टी सीआईटी ने वाद विवाद के दौरान पीछे से चाकू से वार करने का आरोप लगाया है। डिप्टी सीआईटी का बलिया में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रेन रात एक बजे आने पर मेडिकल कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में कराया गया। उधर, जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।