गाड़ी में लाश लटके होने के बावजूद यू टर्न लेकर दौड़ाई कार-खौफनाक हादसे का नया…
नई दिल्ली। दिल्ली में फिर से दरिंदगी का एक मामला सामने आया है। कंझावला हादसे का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपियों ने सारी हदें पार कर दी। इसमें गाड़ी के नीचे कुछ फंसा हुआ भी नजर आ रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह लड़की लाश हो सकती है।
कंझावला इलाके से आरोपियों की बलेनो गाड़ी के एक और सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच कर रही है। मामले में चश्मदीद दीपक ने बताया था कि गाड़ी आगे जाकर यू टर्न लेकर आई थी। सीसीटीवी 3 बजकर 34 मिनट का है। कंझावला के लाडपुर गांव से थोड़ा आगे गाड़ी यू टर्न लेकर वापस तोसि गांव की तरफ आती है।
आरोपियों ने 8 किलोमीटर तक दौड़ाई कार
तोसि गांव के पास ही लड़की की लाश भी बरामद हुई है। हादसे के बाद गाड़ी को करीब 8 किलोमीटर तक दौड़ाया गया। इस दौरान लड़की के शरीर से सभी कपड़े फटकर उतर गए थे। करीब 4 बजे दिल्ली पुलिस को लाश नग्न अवस्था में होने की जानकारी मिली। मामले में कार सवार पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
कार और स्कूटी की होगी फोरेंसिक जांच
लड़की के परिवारवालों ने रेप और पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी पत्र लिखकर दिल्ली पुलिस से रेप के एंगल से जांच की मांग की है। मामले में दिल्ली FSL की टीम आरोपियों की कार और युवती की क्षतिग्रस्त स्कूटी की फोरेंसिक जांच करेगी।