बिग बॉस 16 के विजेता के नाम से देवोलीना भट्टाचार्जी ने उठाया पर्दा

बिग बॉस 16 के विजेता के नाम से देवोलीना भट्टाचार्जी ने उठाया पर्दा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली | रियलिटी शो बिग बॉस 16 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। जब शो फिनाले एपिसोड के इतने करीब पहुंच चुका है, तब सीजन की आखिरी कैप्टन रहीं निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) बेघर हो चुकी हैं। उनके एविक्शन के बाद बिग बॉस को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं।

यह साफ है कि ट्रॉफी अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, प्रियंका चौधरी, शालीन भनोट और एमसी स्टैन में से ही कोई एक लेकर जाएगा। हालांकि, सोशल मीडिया पर शिव और प्रियंका को लेकर विनर के नाम की चर्चा तेज है।

देवोलीना ने बताया विनर का नाम
बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को टेलीकास्ट किया जाएगा। शो को खत्म होने में सिर्फ पांच दिन बचे हैं। अभी तक बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट्स ने अपने अनुभव से विनर के नाम की भविष्यवाणी की है। किसी ने शिव, तो किसी ने अर्चना या निमृत को डिसर्विंग कैंडिडेट बताया है। इस कड़ी में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने भी अपने विचार शेयर किए हैं। उन्होंने अपने अनुभव से बता दिया है कि यह सीजन कौन जीतेगा।

‘दोहराया जाएगा इतिहास’
देवोलीना के बाद बिग बॉस की एक और एक्स कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के मेकर्स पर अपने ट्वीट से मेकर्स पर तंज कसा है। बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट रह चुकीं काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने कहा है कि इतिहास दोहराया जाएगा। यह बात उन्होंने ट्वीट के जरिये कही। उनके ट्वीट पर कई फैंस ने अंदाजा लगाया है कि वह शिव ठाकरे के जीतने की बात कर रही हैं, क्योंकि शिव, बिग बॉस मराठी सीजन के विनर रहे हैं।

इसे भी पढ़े   गुजरात में पीएम मोदी ने किया मेट्रो का उद्घाटन,आत्मनिर्भर होते भारत के लिए बड़ी सौगात

विनर को मिलेगी चमचमाती यूनिकॉर्न ट्रॉफी
विनर चाहे कोई भी हो, उसे मेकर्स की ED3तरफ से 21 लाख 80 हजार की प्राइज मनी दी जाएगी। विनर को गोल्ड-सिल्वर से सजी यूनिकॉर्न ट्रॉफी भी दी जाएगी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *