मां के टोकने से परेशान छात्र ने नस काटकर की आत्महत्या! लिखा-सॉरी मम्मी पापा

मां के टोकने से परेशान छात्र ने नस काटकर की आत्महत्या! लिखा-सॉरी मम्मी पापा
ख़बर को शेयर करे

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर के कामा कस्बे में रहने वाले 23 वर्षीय मयंक खंडेलवाल ने अपने गले की नसों को काटकर तालाब में छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक छात्र ने बीएससी पास कर ली थी और कॉम्पटीशन की तैयारी में जुटा हुआ था। वहीं युवक द्वारा आत्महत्या करने के बाद उसके परिजन हतप्रभ रह गए हैं, क्योंकि घर में सब कुछ अच्छा चल रहा था और किसी तरह का कोई झगड़ा भी नहीं था। इस घटना के बाद परिजन यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या परिस्थितियां आ पड़ी कि मयंक को आत्महत्या करनी पड़ी। मयंक ने सुसाइड नोट में मां की रोक-टोक को जिम्मेदार ठहराया है।

आत्महत्या करने से पहले मयंक ने लिखा सुसाइड नोट
मयंक ने सुसाइड नोट में लिखा, ‘मैं खुद भी बहुत परेशान हो चुका हूं, आप लोगों को भी बहुत परेशान कर रहा हूं। मेरे ख्वाब शायद मेरी पहुंच से बहुत दूर थे। मम्मी, सच बताऊं तो मैं आपकी रोक-टोक से ही बहुत परेशान था, इसलिए किसी से बात करने का मन नहीं करता था। मैं इतने दिनों से आपसे बात नहीं कर रहा था, उसका कारण रोक टोक और पेपर का टेंशन ज्यादा था। मम्मी आप बोलती थी कि मैं पूरा-पूरा दिन बात करता हूं और मैं घूमने के बहाने बात करने जाता था,यह सब गलत था। अब मेरा मन खुद से भी बहुत भर गया है और सो सॉरी।’

मयंक ने आगे लिखा,’मैं आपके सपनों को पूरा नहीं कर पाया, मुझे माफ कर देना। हाथ जोड़कर विनती है कि मेरे जाने के बाद कोई जांच-पड़ताल मत करना और ना ही अपने ऊपर और किसी के ऊपर कोई आरोप लगाना। सन्नी, मेरे जाने के बाद मम्मी-पापा का ख्याल रखना और प्लीज मेरी तरफ से बिल्कुल भी परेशान मत करना। लव यू सो मच मम्मी पापा।’सन्नी मृतक का छोटा भाई है।

इसे भी पढ़े   1000 रुपये के नोट पर आई बड़ी खबर,आपके पास भी है तो मिलेंगे पूरे 3 लाख!

यह बोली पुलिस
कामा थाना प्रभारी दौलत साहू ने बताया कि सूचना मिली थी कि किसी युवक ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया व परिजनों को सौंपा गया। एक सुसाइड नोट भी मौके से मिला है जिसकी जांच की जा रही है।

यह बोले मृतक के परिजन
मृतक के मामा राकेश खंडेलवाल ने बताया कि मयंक खंडेलवाल पढ़ने में बहुत होशियार था। उसने बीएससी पास कर ली थी और सरकारी नौकरी के लिए कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहा था। मयंक का पिता सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान चलाता है। घर में किसी भी प्रकार का झगड़ा नहीं था सभी शांति से जी रहे थे। मयंक ने आत्महत्या क्यों की, यह बात किसी की समझ में नहीं आ रही है ।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *