24 घंटे में लगेगी कुत्ता और सांप काटने की इंजेक्शन
वाराणसी | जिले के सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर अब एंटी रेबीज वैक्सीन, एंटी स्नेक वेनम का संकट नहीं रहेगा। यहां चौबीस घंटे कुत्ता और सांप काटने का इंजेक्शन लगाया जा सकेगा। इमरजेंसी के सामने वाल पेंटिंग के माध्यम से 24 घंटे वैक्सीन लगने की सूचना भी दर्ज कराई जाएगी।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, दीनदयाल अस्पताल, शास्त्री अस्पताल रामनगर के साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन की उपलब्धता 24 घंटे रहेगी। रेबीज़, एक जानलेवा बीमारी है जोकि कुत्ते, बिल्ली, बंदर, छछूंदर, चूहों आदि जानवरों के काटने या खरोंचने के कारण होता है। काटने के बाद इसके लक्षण एक से तीन महीने में दिखाई देते हैं। सीएमओ ने बताया कि जानवरों के काटने के तीन प्रकार होते हैं। इसमें एक जानवर का चाटना जो सामान्य है। दूसरा खरोंचना या पूर्व के घाव को चाटना और तीसरा दाँत गड़ाकर काटना। इस गंभीर स्थिति में 24 घंटे के अंदर पहला इंजेक्शन लगवाना चाहिए।