चंदौली में बीएसएनल नेटवर्क कमजोर होने से तस्करी की बात संसद में उठी

चंदौली में बीएसएनल नेटवर्क कमजोर होने से तस्करी की बात संसद में उठी
ख़बर को शेयर करे

शून्य काल में सांसद वीरेंद्र सिंह ने बीएसएनएल टावर लगाने की मांग रखी

नई दिल्ली(जनवार्ता) । सदन में शून्यकाल के दौरान लोकसभा चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि चंदौली का वह भाग जो बिहार राज्य के बॉर्डर से लगा है, वहां बीएसएनएल के कमजोर नेटवर्क के कारण न केवल मादक पदार्थों की तस्करी, गौ तस्करी चरम पर है बल्कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग भी ठीक से नहीं हो पाती है |

सांसद वीरेंद्र सिंह ने सरकार से मांग की है कि कर्मनाशा नदी के किनारे- किनारे से लेकर पहाड़ तक समस्त बिहार बॉर्डर पर बीएसएनएल के टावर लगवाए जाएं, ताकि अधिकारियों की मिली भगत से बॉर्डर जिलों में हो रही शराब तस्करी, गौ तस्करी एवं अवैध खनिज परिवहन की रोकथाम हो सके |


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   चीन के स्टील मिल में हुए भयंकर विस्फोट में चार की मौत,पांच घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *