पटना में BSSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बरसाए डंडे; कई गिरफ्तार

पटना में BSSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बरसाए डंडे; कई गिरफ्तार
ख़बर को शेयर करे

पटना । बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) की परीक्षा पेपर लीक मामले में बुधवार को राजधानी पटना (Protest in Patna) में सभी पाली की परीक्षा रद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। अभ्यर्थियों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद से माहौल तनावपूर्ण है। बता दें कि 23 दिसबंर को आयोजित बीएसएससी परीक्षा (BSSC First Shift Exam) के पहले शिफ्ट का पेपर आउट होने के बाद से छात्र लगातार सभी पाली की परीक्षा रद किए जाने की मांग कर रहे हैं। घटना को लेकर पटना के विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी एमएस खान ने बताया कि छात्रों ने हिंसा और तोड़-फोड़ शुरू कर दी और इसे नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया गया। कुछ को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

बता दें कि बुधवार को BSSC अभ्यर्थियों (BSSC Protest) ने पटना में महाआंदोलन का आगाज किया। अभ्यर्थियों (BSSC Canditates Protest) ने पटना कॉलेज गेट (Patna College Gate) से पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च सुबह 11.15 बजे से शुरू हुआ। पटना कॉलेज गेट से डाकबंगला चौराहा तक अभ्यर्थियों का पैदल मार्च निकालना था। इस दौरान पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज (Lathicharge on BSSC Canditates) किया गया। पुलिस (Patna Police) ने लाठियां मार-मार कर अभ्यर्थियों को खदेड़ा।

बता दें कि 23 दिसंबर को प्रथम पाली में आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक होने का मामना सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने मोतिहारी के शांति निकेतन जुबली स्कूल में परीक्षा दे रहे सुपौल के परीक्षार्थी अजय, उसके भाई विजय, पटना से सॉल्वर गैंग के सदस्य, बांका जिले के सूईया थाना क्षेत्र में पदस्थापित वनरक्षी (सिपाही) सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़े   थाई-हाई स्लिट बैकलेस ड्रेस में जाह्नवी ने गर्माया सोशल मीडिया का पारा

प्रथम पाली की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से ही छात्र लगातार तीनों पाली की परीक्षा रद करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने तीनों शिफ्ट की परीक्षाओं में धांधली होने का दावा भी किया है। लगभग 9 लाख उम्‍मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं। उम्‍मीदवारों का कहना है कि परीक्षा रद कर तुरंत परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए ताकि सभी को दूसरा चांस मिल सके।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *