Dussehra 2023: यहां 3 पीढ़ियों से बनाया जा रहा रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ का पुतला

Dussehra 2023: यहां 3 पीढ़ियों से बनाया जा रहा रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ का पुतला
ख़बर को शेयर करे

विजयदशमी वाले दिन भगवान पुरुषोत्तम राम ने बुराई पर अच्छाई की जीत हासिल कर एक संदेश दिया था कि बुराई चाहे कितनी भी ताकतवर क्यों ना हो, सच्चाई के सामने कुछ भी नहीं है | रावण सहित उसके कुल का सर्वनाश करके विजय हांसिल की थी तभी से हम विजयदशमी का पर्व मनाते चले आ रहे हैं |

नोएडा स्टेडियम में तैयार हो रहे रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को बनाने वाले लोगों का कहना है कि हम तीसरी पीढ़ी है, जो इस काम को कर रहे हैं | इस बार हम नोएडा स्टेडियम में पुतले बना रहे हैं | रावण का पुतला 70 फीट, कुंभकरण का 65 फीट और मेघनाथ के पुतला की 60 फीट की लंबाई रखी गई है |

रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाने वाली टीम के मुख्यइरफान अली ने बताया कि यह काम हमारे परिवार में हमारे दादा ने शुरू किया था | जिसके बाद पिताजी और आज हम भी इस काम में लगे हुए हैं साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हमारे बच्चे भी हमारे साथ ही काम करते हैं | जो की चौथी पीढ़ी है हमने एनसीआर के कई जगहों पर पुतलों को बनाया है और इस बार हम नोएडा स्टेडियम में आए हुए हैं | बीते 24 सितंबर को हम यहां आए थे और 25 सितंबर से इन पुतलों को बनाना शुरू किया था, जो आने वाली 22-23 अक्टूबर को कम का समापन होगा |

काम में 15 लोगों की कुल टीम
इरफान अली ने बताया कि वो फरुखनगर जिला गाजियाबाद के निवासी है और उनके इस काम में 15 लोगों की कुल टीम है, जोकि सभी परिवार के ही सदस्य हैं | उन्होंने तीनों पुतलों के बारे में बताया की रावण के पुतले की लंबाई 70 फीट कुंभकरण के पुतले की लंबाई 65 फीट जब कीमेघनाथ के पुतले की लंबाई 60 फीट है इसी हिसाब फ्रेम बनाकर उनपर काम किया जा रहा है |

इसे भी पढ़े   बिना ब्लाउज के साड़ी पहन प्रियंका ने की पार्टी,देसी गर्ल के ऐसे अंदाज से फैंस हैरान!

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *