SCO के महामंच से विदेश मंत्री जयशंकर की पाकिस्तान को दो टूक-‘सीमा पर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं’

SCO के महामंच से विदेश मंत्री जयशंकर की पाकिस्तान को दो टूक-‘सीमा पर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं’
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के महामंच से भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर फिर पाकिस्तान की क्लास लगा दी है। SCO शिखर सम्मेलन में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया और दो टूक शब्दों में कहा कि सीमा पर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोवा में आयोजित एससीओ की इस बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भी मौजूद रहे। बिलावल भुट्टो के सामने ही जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई।

SCO शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “आतंकवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता है।” जयशंकर ने आगे कहा, “इसे सीमा पार आतंकवाद सहित इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में रोका जाना चाहिए।” भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करना SCO के मूल जनादेशों में से एक है।

SCO समिट में भाषा का भी मुद्दा उठाया
उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि एससीओ के सुधार और आधुनिकीकरण के मुद्दों पर चर्चा पहले ही शुरू हो चुकी है। मैं एससीओ की तीसरी आधिकारिक भाषा के रूप में अंग्रेजी को बनाने की भारत की लंबे समय से चली आ रही मांग के लिए सदस्य देशों का समर्थन भी चाहता हूं, ताकि अंग्रेजी बोलने वाले सदस्य राज्यों के साथ गहरा जुड़ाव सक्षम करें।

12 साल बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री का भारत दौरा
एससीओ सदस्य देशों की दो दिवसीय बैठक गुरुवार को गोवा में शुरू हुई। 2023 में भारत के एससीओ की अध्यक्षता के लिए थीम ‘सिक्योर-एससीओ’ है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) में भाग लेने के लिए आए हैं। वो करीब 12 सालों में भारत का दौरा करने वाले पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री हैं।

इसे भी पढ़े   भारत का बड़ा धमाका! INS इंफाल ने दागी ब्रह्मोस मिसाइल…164 मी.लंबाई, 3037 टन वजन

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *