वाराणसी के सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में फीस बढ़ा दी गयी

वाराणसी के सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में फीस बढ़ा दी गयी
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में फीस बढ़ा दी गई है। लंबे अंतराल के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने फीस में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसमें प्रथमा, मध्यमा, उत्तर मध्यमा, शास्त्री, आचार्य और डिप्लोमा प्रमाण पत्रों की फीस में वृद्धि की गई है। वित्त समिति की संस्तुति और कुलपति के आदेश के बाद वर्तमान सत्र से नये शुल्क को लागू कर दिया गया है। कुलसचिव केशलाल के अनुसार, विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की फीस में बढ़ोतरी की गई है। महाविद्यालयों में शास्त्री की फीस पहले एक हजार रुपये थी जो अब 1460 रुपये हो गई है। वहीं, आचार्य की प्रथम सेमेस्टर की फीस 11 सौ रुपये से बढ़कर 1710 रुपये हो गई है। आचार्य तृतीय सेमेस्टर की फीस एक हजार रुपये से बढ़कर 1610 रुपये हो गई है। नए सत्र में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को अब नई फीस जमा करनी होगी।

विश्वविद्यालय परिसर

संस्कृत प्रमाणपत्र-1400

शास्त्री-1400

आचार्य-1700

संगीत प्रमाणपत्र-1290

डिप्लोमा पाठ्यक्रम-1290

स्नातकोत्तर भाषा विज्ञान डिप्लोमा-1590

महाविद्यालय

नियमित छात्र

प्रथमा-1460

पूर्व मध्यमा-1460

उत्तर मध्यमा-1460

शास्त्री-1460

आचार्य प्रथम सेमेस्टर-1710

द्वितीय सेमेस्टर-1050

तृतीय सेमेस्टर-1610

चतुर्थ सेमेस्टर-1050

व्यक्तिगत छात्र

पूर्व मध्यमा-2485

उत्तर मध्यमा-2485

शास्त्री-3885

आचार्य प्रथम सेमेस्टर-4385

द्वितीय सेमेस्टर-2585

तृतीय सेमेस्टर-4285

चतुर्थ सेमेस्टर-2585


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   एचडीएफसी बैंक ने शुरू किया ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट का पायलट प्रोजेक्ट,बगैर मोबाइल नेटवर्क के किया जा सकेगा ट्रांजैक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *