बरेका चिकित्सालय में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न

बरेका चिकित्सालय में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा-निर्देशन एवं प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार के कुशल प्रबंधन में 28 मार्च से 2 अप्रैल तक बरेका चिकित्सालय में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख मुख्यु चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रथम दिन अग्नि सुरक्षा हेतु निर्धारित कोड ऑफ प्रैक्टिस के अंतर्गत आक्सीाजन उत्पादन संयंत्र में ज्वलनशील गैस के रिसाव संबंधी विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया गया। दूसरे दिन ऑक्सीजन सिलेन्डर मैनीफोल्ड कक्ष का सुरक्षा की दृष्टि से विस्तृत निरीक्षण किया गया।

इसी क्रम में तीसरे दिन आक्सीजन उत्पा्दन संयंत्र का यांत्रिक एवं विद्युत कर्मियों के सहयोग से सुरक्षा की दृष्टि से रख-रखाव का कार्य किया गया, जिसमें संयंत्र के अंदर सभी उपकरणों में लगे धूल को हटाया गया, लुब्रिकेन्ट का प्रयोग किया गया, सभी फिटिंग को दुरूस्त किया गया, वायु सांद्रता को बनाये रखने के लिए समुचित कार्यवाही की गई, गैस प्रेशर तथा तापमान की जांच की गई। चौथे दिन ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र एवं पाइपलाइन के विशेषज्ञ इंजीनियरों के साथ संयंत्रों का निरीक्षण किया गया । पांचवे दिन रेलवे संरक्षा विभाग के सहयोग से रिल का रख-रखाव सुनिश्चि्त किया गया एवं मॉक ड्रील किया गया एवं अंतिम दिन आक्सीसजन आपूर्ति वार्डों के प्रत्येक शय्या पर दिए गए आक्सीजन पाइपलाइन के अंतिम बिन्दु , ह्यूमेडिफायर, कंटेनर तथा आक्सीजन सिलेन्डर के रख-रखाव पर वार्ड में कार्यरत सभी नर्सिंग स्टाफ को जांच एवं रख-रखाव हेतु बताया गया।

इसमें प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार के अतिरिक्त सहायक नर्सिंग अधिकारी सहित अन्य चिकित्साधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ एवं संरक्षा विभाग के कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह सफलतापूर्वक सम्प‍न्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़े   शराब पीकर नदी पार करने में गई जान

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *