पांच देश UP के पार्टनर कंट्री बने:मैक्सिको और थाईलैंड जैसे देश अर्थव्यवस्था को देंगे बढ़ावा

पांच देश UP के पार्टनर कंट्री बने:मैक्सिको और थाईलैंड जैसे देश अर्थव्यवस्था को देंगे बढ़ावा
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। मैक्सिको और थाईलैंड जैसे देश UP की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे। 10 से 12 फरवरी 2023 तक यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपी जीआईएस 2023) का आयोजन करने जा रही है। उसमें इंग्लैंड, मॉरिशस, फ्रांस, डेनमार्क और सिंगापुर पार्टनर कंट्री बन चुके हैं। मैक्सिको और थाईलैंड से भी डील फाइनल हो चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके जरिए प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य तय कर रखा है। इसमें 19 देशों को पार्टनर कंट्री के तौर पर जोड़ने का लक्ष्य है, जिसमें से अब तक पांच देश उत्तर प्रदेश के साथ जुड़ चुके हैं। उसके अलावा मैक्सिको और थाईलैंड भी यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2023 के पार्टनर कंट्री के तौर पर जुड़ने जा रहे हैं। ऐसे में यह संख्या 7 तक पहुंच गई है।

10 हजार डेलिगेट्स यूपी आएंगे
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दुनिया भर के 10 हजार से ज्यादा डेलिगेट्स उत्तर प्रदेश में आएंगे। योगी सरकार विश्व के बड़े व्यापारिक और औद्योगिक समूहों को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। सरकार की तरफ से भारतीय मिशनों के साथ लक्षित कंपनियों, खासकर वे जो भारत में निवेश करना चाहती हैं की जानकारी साझा की जा रही हैं। इसके अलावा भारत में निवेश को इच्छुक विदेशी कंपनियों को यूपी जीआईएस में आमंत्रित करने को लेकर भी चर्चाएं लगातार चल रही हैं।

विदेश में रह रहे यूपी वालों पर नजर
इस दौरान यूपी के रहने वाले ऐसे लोग जो आर्थिक तौर पर काफी मजबूत हैं उनसे भी संपर्क किया जा रहा है। योगी सरकार सभी लक्षित देशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को एक मंच पर लाने का भी विचार कर रही है। इसके अलावा रोड शो के लिए मेजबान देशों के महत्वपूर्ण व्यापारिक संगठनों और विभागों से भी बातचीत का दौर शुरू हो चुका है। भारतीय मिशन के अधिकारियों से यूपी जीआईएस के लिए नोडल अफसरों को नियुक्त करने के लिए भी कहा गया है, जिनसे यूपी सरकार के अधिकारी हमेशा संपर्क में रह सकें।

इसे भी पढ़े   यूपी में बदलाव की सुगबुगाहट के बीच मोदी से मिले भूपेंद्र चौधरी,हुई बातचीत

नवंबर से शुरू होगा विदेश दौरा
अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात,नीदरलैंड, जापान,इजराइल,रूस,बेल्जियम,ब्राजील,ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को पार्टनर कंट्री बनाने के लिए भी सरकार के आला अधिकारी मिशन मोड में जुटे हुए हैं। नवंबर में सरकार की ओर से सभी 19 देशों के 21 शहरों में रोड शो का आयोजन किया जाना है। इसके लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उनके मंत्री अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *