Friday, March 24, 2023
spot_img
Homeराज्य की खबरेंविदेश मंत्रालय का ड्राइवर 'जासूसी' के आरोप में गिरफ्तार,पाकिस्तान ने फंसाया था...

विदेश मंत्रालय का ड्राइवर ‘जासूसी’ के आरोप में गिरफ्तार,पाकिस्तान ने फंसाया था हनी-ट्रैप में

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों की मदद से शुक्रवार (18 नवंबर) को विदेश मंत्राल में कार्यरत एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। ड्राइवर को गोपनीय और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ड्राइवर को हनी-ट्रैप में फंसाया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने अब यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की है कि क्या विदेश मंत्रालय में काम करने वाले और भी कर्मचारी इस मामले में शामिल हैं।

आईएसआई ने ड्राइवर को निशाना बनाया
उच्च पदों पर तैनात अधिकारी अक्सर हनी ट्रैप का शिकार हो जाते हैं, लेकिन यह शायद पहली बार है जब पाकिस्तान की ISI ने किसी ड्राइवर को निशाना बनाया है। आरोपी के पास से कुछ लड़कियों की तस्वीर और वीडियो मिले हैं। मामले में अभी विदेश मंत्रालय के बयान का इतंजार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img