सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के मोबाइल फोन की होगी फॉरेंसिक जांच,चौथे आरोपी को भेजा जेल
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के खोराबार इलाके के कुसम्ही जंगल में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच होगी। आरोप है कि आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो भी बनाया है,लेकिन मोबाइल की जांच में नहीं मिला है।
उधर,गिरफ्तार चौथे आरोपी वकील पासवान को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। एक आरोपी लवकुश पासवान अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, 27 जून को कक्षा 9वीं की छात्रा अपने कक्षा में पढ़ने वाले एक किशोर के साथ जंगल में गई थी। दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर जंगल सिकरी गांव के चार युवकों ने किशोर की पिटाई कर उसे भगा दिया था और छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया था। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को बृहस्पतिवार दोपहर ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन चौथा आरोपी वकील पासवान रात में पकड़ा गया था।
इस वजह से उसे शुक्रवार को जेल भेजा गया है। घटना के बाद एक बात सामने आई कि भोलू उर्फ विशाल यादव ने अपना मोबाइल नंबर देते हुए बात करने का दबाव बनाया था। उसने कहा था कि बात नहीं करोगी तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा।
पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद कर चेक किया तो उसमें वीडियो नहीं मिला है, लेकिन एहतियातन फॉरेंसिक जांच कराए जाने का फैसला किया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि जांच जारी है। जल्द ही फरार आरोपी को भी जेल भेजा जाएगा।