ससुराल आया युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में चार दिन बाद घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम
मिर्जामुराद ( जनवार्ता )। क्षेत्र के मोंगलाबीर गांव के ताल स्थित बाहा में बीते रविवार को अपने ससुराल आया एक युवक का संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने के मामले में 4 दिन बाद गुरुवार की शाम फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी मिर्जामुराद सुधीर मिश्रा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के आधार पर युवक की मौत विषाक्त पदार्थ खाने से हुई है। इधर मृतक के भाई द्वारा ससुरालियों के खिलाफ हत्या किए जाने का आरोप सम्बन्धी तहरीर दिया गया है। जिसमे तहकीकात जारी है। विवेचना के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बतादे कि 4 दिन पूर्व अपने ससुराल में एक शादी समारोह में शामिल होने गया विनोद पटेल (35 वर्ष) निवासी अमीनी ग्राम की लाश मोंगलाबीर गांव के ताल स्थित बाहा में पड़ी मिली थी।जिसका संदिग्ध परिस्थिति में मौत बताई गई ।इस मामले में मृतक विनोद पटेल के भाई ने ससुराल वालों पर इस संबंध में हत्या का आरोप लगाकर मिर्जामुराद थाने में लिखित तहरीर दी थी। चार दिन बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम का पहुंच मौका मुआयना करना चर्चा का विषय बना हुआ है।