इंतकाम की आग में धधक रहे इजरायल में इमरजेंसी सरकार का गठन,नेतन्याहू कैबिनेट ने हमास के खात्मे की खाई कसम

इंतकाम की आग में धधक रहे इजरायल में इमरजेंसी सरकार का गठन,नेतन्याहू कैबिनेट ने हमास के खात्मे की खाई कसम
ख़बर को शेयर करे

इजरायल। इजरायल इंतकाम की आग में धधख रही है। हमास ने जिस कायरता के साथ इजरायल के ऊपर हमला किया और फिर वहां की महिलाओं और बच्चों के साथ जो दरिंदगी दिखा रहे हैं,उससे देश के हर एक नागरिक रोष में है। इजरायल ने साफ कर दिया है कि ये एक जंग है, जो हम नहीं चाहते थे, लेकिन हमारे ऊपर थोपा गया। और चाहे ये जंग उन्होंने शुरू किया लेकिन खत्म हम करेंगे। हमास के खिलाफ जंग लड़ने और क्रूर आतंकियों के निपटारा के लिए इजरायल ने इमरजेंसी एकता सरकार बनाई है।

पीएम नेतन्याहू और विपक्षी सरकार आए साथ
युद्धकालीन एकता सरकार पर किया समझौता
इजरायल सरकार ने वॉर गवर्मेंट बनाया

‘ISI से भी बदतर है हमास, हम वैसे ही कुचलेंगे’
11 अक्टूबर को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और इजरायल की शीर्ष विपक्षी नेता ने हमास आतंकियों से निपटने के लिए इमरजेंसी यूनिटी सरकार का गठन किया है। इमरजेंसी यूनिटी सरकार को वॉर गवर्मेंट भी कहा जाता है। वॉर गवर्मेंट में इजरायल की सभी पार्टियां शामिल होंगी। इजरायल के पूर्व पीएम येर लैपिड ने कहा है कि फिलहाल किसी भी विपक्षी पार्टी को राजनीति से कोई मतलब नहीं है। सभी एक साथ मिलकर सरकार और सेना का पूरा समर्थन करेंगे।

पूर्व पीएम पहले ही वॉर गवर्मेंट बनाने की जता चुके थे इच्छा
नेशनल यूनिटी पार्टी के नेता बेनी गैंट्ज ने इससे पहले भी ये संकेत दिया था कि वह हमास के साथ चल रहे इस युद्ध से निपटने के लिए बिना किसी शर्त के वॉर गवर्मेंट में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। गैंट्ज ने एक रिलीज जारी कर एकता सरकार बनाने पर सहमति की जानकारी दी और इसे नेतन्याहू के साथ संयुक्त बयान करार दिया। बता दें,कि गैंट्ज इससे पहले इजराइल में रक्षामंत्री और इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रमुख की भूमिका भी निभा चुके हैं।

इसे भी पढ़े   बांदा में निर्माणाधीन मस्जिद को लेकर हंगामा, VHP-बजरंग दल ने लगाया ये आरोप

‘जैसे ISI को कुचला वैसे ही इसे भी कुचलेंगे…’
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बातचीत के दौरान कहा, हमास ISI से भी ज्यादा बदतर है। महिलाओं के साथ रेप किया और मार डाला, बच्चों का भी कत्ल कर दिया और हमारे सैनिकों के सिर काट डाले। हम इसे ISI की तरह ही कुचलेंगे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *