जालसाजों ने खाते से उड़ाये 1 लाख 21 हजार

जालसाजों ने खाते से उड़ाये 1 लाख 21 हजार
ख़बर को शेयर करे

देवरिया। भाटपार रानी  क्षेत्र के डेमुसा गाँव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार चौरसिया के छोटे भाई संजय चौरसिया के  खाते से  1,21000 जालसाजों ने उड़ा लिए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक संजय चौरसिया के खाते से जालसाजों ने 1,21000 रूपये निकाल लिया है । पीडित  संजय चौरसिया को मोबाईल पर मैसेज आने बाद जानकारी हुई। चौरसिया का खाता भारतीय स्टेट बैंक में है,भारतीय स्टेट बैंक के भटनी शाखा के बचत खाता से दो बार मे 25,000 व 7920 रुपया, स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड से दो बार में 62,900 व 9265, रुपया व एच डी एफ सी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 15,576 रुपया जलसाजो द्वारा निकाल लिया गया है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   भारतीय मूल के खिलाड़ी की लगी लॉटरी,न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एनुएल कॉन्ट्रैक्ट से जोड़ दिया नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *