केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश पर पीएम मोदी से लेकर सीएम धामी तक ने जताया दुख
नई दिल्ली। उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम से दो किमी पहले एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। इस हादसे में हेलिकॉप्टर पायलट समेत हेलिकॉप्टर सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना के जांच के आदेश भी दे दिए हैं। वहीं घटना को लेकर केंद्रीय मंत्रिओं की भी प्रतिक्रिया आई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेलिकॉप्टर क्रैश पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा,”उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसे से दुखी हूं। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”
इस घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा, “केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRFऔर जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दुखद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।”
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा,”केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुखद है। इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दें।”
वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा,”केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इस घटना में हुई हानि को लेकर राज्य सरकार के संपर्क में बने हुए हैं। हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।”
केदारनाथ में क्रैश का इतिहास: पहाड़ी से टकरा तो कभी बिजली के तारों में उलझकर, हेलिकॉप्टर के पंख से भी हुई शख्स की मौत
जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है वो केदारनाथ से फाटा आ रहा था। लेकिन तभी खराब मौसम के वजह से क्रैश हो गया। एसडीआरएफ के डीआईजी रिद्धिमा ने बताया, ” मौसम खराब होने के वजह से ये हादसा हुआ है। ये हादसा सुबह 11.50 बजे हुआ है।”