वाराणसी में उफान पर गंगा,लाखों लोग प्रभावित,आजीविका पर संकट
वाराणसी। शहर में गंगा खतरा बिंदु पार करने के बाद अब गली मोहल्लों में जा पहुंची हैं। गंगा में बाढ़ की वजह से पानी वरुणा में पलट प्रवाह के हालात पैदा कर चुका है। जिसकी वजह से दर्जन भर से अधिक मोहल्लों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बाढ़ का पानी अब पलायन की विवशता पैदा कर रहा है। तटवर्ती मोहल्लों में कई मकान आधी मंजिल तक डूब चुके हैं। इस वजह से अब गंगा और वरुणा की बाढ़ से पलायन के हालात पैदा हो चुके हैं।
गंगा का पानी मारुति नगर कालोनी सहित ज्ञान प्रवाह क्षेत्र के कई मोहल्लों में प्रवेश का चुका है। इसकी वजह से गंगा का पानी अब सड़कों पर यातायात भी बाधित कर रहा है।
अब सड़कों पर पानी तमाम क्षेत्रों में आने की वजह से दुश्वारियों ने सिर उठा लिया है। माना जा रहा है कि बाढ़ का पानी और फैला तो कई नए इलाके भी बाढ़ की जद में आ सकते हैं। : कई मोहल्लों में लोग अब बाढ़ में फंसने के बाद नाव से ही आवाजाही कर रहे हैं। राहत सामग्री भी नौका से ही उन लोगों को पहुंचाई जा रही है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग सप्ताह भर तक की सब्जियों सहित जरूरी खान पान की वस्तुओं को जमा कर रहे हैं।
बाढ़ में तमाम इलाकों में बच्चों के गर्दन भर तक पानी भरने के बाद हादसा होने का खतरा भी बढ़ गया है।
पशुओं पर भी बाढ़ आफत की तरह आ चुकी है। बाढ़ की वजह से पशुओं को भी लोग अब सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर पहुंचा रहे हैं।
गंगा में बाढ़ से निचले इलाकों में तमाम मकानों की पहली मंजिल तक डूब चुकी है। इसकी वजह से लोग अपने घरों से पलायन कर चुके हैं।
वरुणा नदी में पलट प्रवाह की वजह से पीडब्ल्यूडी कालोनी में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। जिसकी वजह से लोग अब पलायन करने लगे हैं।
वाराणसी में लोग घरों में लोग ताला बंद कर पालतू पशु पक्षियों तक को लेकर अपना घर गंगा के हवाले सुरक्षित ठिकानों की ओर रुख कर चुके हैं।