JNU में दीवारों पर ‘नफरती’ नारों को लेकर भड़के गिरिराज सिंह,बोले…

JNU में दीवारों पर ‘नफरती’ नारों को लेकर भड़के गिरिराज सिंह,बोले…
ख़बर को शेयर करे

नई दिली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में दीवारी पर लिखे गए ‘नफरती’ नारों पर बीजेपी के ‘फायरब्रांड’ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग और गजवा-ए-हिंद का गठजोड़ देश तोड़ने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और गजवा-ए-हिंद के बीच गठबंधन है,जो ‘राष्ट्र को तोड़ने’ चाह रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं,वे भारत में सफल नहीं होंगे।

जेएनयू में दीवारों पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लिखे गए नफरती नारों पर जब केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,”जेएनयू ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग चलाने वाले राजनीतिक दलों का केंद्र बनता जा रहा था। आज देश में ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग और ‘गजवा-ए-हिंद’ का गठबंधन चल रहा है,जो देश को तोड़ने की कोशिश कर रहा है।” मंत्री ने कहा कि ये गठबंधन सफल नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘देश में मोदी सरकार है, जो देश के गौरव के बारे में सोचती है। जो देश को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। वे भारत में सफल नहीं होंगे।’

अनिल विज ने भी दी प्रतिक्रिया
बीते दिन बीजेपी के एक और नेता अनिल विज ने जेएनयू की इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शुक्रवार को देश की संस्कृति को बचाने में ब्राह्मणों और अर्थव्यवस्था के निर्माण में बनिया समुदाय के असाधारण योगदान की सराहना करते हुए देश को तोड़ने की कोशिश कर रही ‘ताकतों’ पर निशाना साधा।

विज ने कहा,’जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मणों और बनिया के खिलाफ नारे बहुत खतरनाक हैं, क्योंकि ब्राह्मणों ने हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को जीवित रखा है और छोटे व्यापारी हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसी सोच को कुचल देना चाहिए। ये देश को तोड़ने की कोशिश है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

इसे भी पढ़े   लेखपाल ने लगा दी फर्जी आईजीआरएस रिपोर्ट,रिटायर दरोग़ा के दबंग बेटे का चकरोड पर अवैध कब्जा

दीवारों पर लिखे गए हैं ‘ब्राह्मण विरोधी’ नारे
बता दें कि जेएनयू में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (एसआईएस) की दीवारों और संकाय कक्षों में कथित रूप से ‘ब्राह्मण विरोधी’ और ‘बनिया विरोधी’ नारे लिखे गए थे। जानकारी के अनुसार,स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज एंड शिकायत कमेटी के डीन को वीसी को जल्द से जल्द पूछताछ करने और रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। विवाद बढ़ने के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी परिसर का दौरा किया और छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए स्थिति का जायजा लिया। इससे पहले आज छात्र संघ ने भी इस घटना की निंदा की और बदमाशों के लिए सख्त सजा की मांग की।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *