लौट आए बाजार के अच्छे दिन,निवेशकों ने एक दिन में कमाए ₹2.73 लाख करोड़
नई दिल्ली। शेयर बाजार में जारी तूफान पर फिलहाल थोड़ा ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। सेंसेक्स आज भी हरे निशान से साथ बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स के तेजी के साथ बंद होने की वजह से निवेशकों ने एक दिन में 2.73 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली।सेंसेक्स 115 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,520 और निफ्टी 50 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 23,205 पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन था, जब बाजार में तेजी देखी गई। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में खरीदारी हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 985 अंक या 1.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,098 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 192 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 17,364 पर बंद हुआ।
आज के टॉप शेयर
ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक और फिन सर्विस इंडेक्स पर दबाव देखा गया। सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, जोमैटो, एमएंडएम, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा स्टील, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स थे। पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचयूएल और नेस्ले टॉप लूजर्स थे।
शेयर बाजार में तेजी की क्या है वजह
पीएल कैपिटल- प्रभुदास लीलाधर के एडवाइजरी-हेड, विक्रम कासत ने कहा कि तिमाही आय और केंद्रीय बजट से पहले निवेशकों के सतर्क रहने के कारण सेक्टोरल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। वहीं, एफआईआई की ओर से लगातार बिकवाली के कारण बाजार का सेंटीमेंट नकारात्मक बना हुआ है। बाजार का रुझान तेजी का रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,118 हरे निशान में, 1,843 शेयर लाल निशान में और 106 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था। सुबह 9:45 पर सेंसेक्स 115 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,555 और निफ्टी 37 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,193 पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 14वें दिन भी अपनी बिकवाली जारी रखी और 22 जनवरी को 4,026 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3,500 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी में किया।