ट्रेन की चपेट में आने से दादी-पोते की मौत
मिर्जापुर | यूपी के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल में सोमवार सुबह दो अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पहली घटना विंध्याचल स्टेशन की है। रायबरेली जिले के नसीराबाद निवासी एक परिवार के 14 लोग मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस से देर रात विंध्याचल पहुंचे।
प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन के रुकने पर परिवार के सभी लोग ट्रेन से उतर रहे थे। तय समय के बाद ट्रेन विंध्याचल स्टेशन से खुल गई। परिवार के सभी सदस्य तो उतर गए लेकिन दादी और पोता ट्रेन में ही थे। चलती ट्रेन में उतरते समय पैर फिसलने से राजकली देवी (60) और उनका चार वर्षीय पोता रमन ट्रेन के नीचे चले गए। रमन की मौके पर मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल राजकली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए आए परिवार में कोहराम मचा है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे की मां की हालत बेसुधों जैसी है