IPL के फाइनल में हार के बाद इमोशनल हुए Hardik Pandya,कहा-‘Dhoni से हारना भी मंजूर’

IPL के फाइनल में हार के बाद इमोशनल हुए Hardik Pandya,कहा-‘Dhoni से हारना भी मंजूर’
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार चैंपियन बनी है। रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी को इस जीत का श्रेय दिया जा रहा है। वहीं, इस मैच में हार के बाद गुजरात टायटंस के हार्दिक पांड्या ने भी इमोशनल रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर हारना ही है, तो धोनी से हारना भी कबूल है।

आईपीएल 2023 के फाइनल में बारिश ने फैंस को मायूस कर दिया था। कहा जा रहा था कि अगर रिजर्व डे पर भी बारिश हो जाती है तो आईपीएल की ट्रॉफी गुजरात टायटंस के नाम हो जाएगी। हालांकि, रिजर्व डे के दिन बारिश ने थोड़ी राहत दी और गुजरात ने अच्छा स्कोर सेट कर दिया। इसके बाद चेन्नई की पारी शुरू होते ही बारिश होने लगी और धोनी के फैंस को डर लगने लगा कि कहीं इस मैच का नतीजा धोनी के खिलाफ न हो जाए। लंबे वक्त तक बारिश ने खेल को रोक दिया, लेकिन फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ। इसके बाद चेन्नई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5वीं बार ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफलता हासिल की।

धोनी से हारना भी मंजूर- हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने धोनी से मिली हार को स्वीकार करते हुए कहा- ‘मैं कोई बहाना नहीं बनाऊंगा। चेन्नई ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मोहित,राशिद और सभी ने बहुत अच्छा खेला। मैं धोनी के लिए काफी खुश हूं। किस्मत लिखी जा चुकी थी। अगर मुझे हारना है, तो धोनी से हारना भी मंजूर है। अच्छे लोगों के साथ हमेशा अच्छा होता है और वो सबसे अच्छे इंसान हैं। भगवान दयालु हैं और भगवान ने मेरे साथ भी हमेशा अच्छा किया है,लेकिन आज उनका दिन था।’

इसे भी पढ़े   ‘देश को सबसे बड़ा खतरा चीन बॉर्डर पर’,ड्रैगन के साथ विवाद पर बोले सीडीएस जनरल अनिल चौहान

रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंद में पलटा खेल
आईपीएल के फाइनल मैच में गुजरात के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने शानदार पारी खेली। उन्होंने आखिरी दो बॉल में मैच का पूरा गेम ही बदल दिया। उस वक्त दो गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी और जडेजा स्ट्राइक पर थे। गुजरात ने सोच लिया था कि इस बार का आईपीएल खिताब अब उनके नाम हो चुका है, लेकिन जडेजा ने यॉर्कर गेंद पर छक्का लगाकर गुजरात को टेंशन में डाल दिया। इसके बाद आखिरी गेंद पर जीतने के लिए 4 रनों की जरूरत थी। इससे मोहित का भी कॉन्फिडेंस बिगड़ गया और उन्होंने लो फुल टॉस गेंद डाल दी,जिसके जवाब में जडेजा ने शॉर्ट फाइन पर हल्का सा शॉट लगाया और चौका लगाकर चेन्नई को 5वीं बार आईपीएल का चैंपियन बना दिया।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *