हाथों में यूरिन बैग लिए अस्पताल में नजर आईं हिना खान
नई दिल्ली । टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली हिना खान इस वक्त मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। उनकी हिम्मत की जितनी दाद दी जाए उतनी कम हैं। हंसती-खेलती जिंदगी में जब उन्हें पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है तो वह कुछ वक्त के लिए टूटी जरूर लेकिन फिर संभलकर खड़ी हो गईं। आजकल उनका इलाज चल रहा है। कीमोथैरेपी के दर्द से गुजर रही हैं। उनकी जो लेटेस्ट फोटो आई है, वो देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं तो आंखों से आंसू छलक उठते हैं।
हिना खान को जून 2024 में पता चला था कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है। उनकी मां का तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। वहीं इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी शॉक्ड रह गए थे तो एक्ट्रेस के फैंस को भी झटका लगा था। लेकिन हिना ने हिम्मत नहीं हारी और कैंसर को हराने के लिए वह जंग के मैदान में उतर चुकी हैं।
हिना खान कैंसर की जर्नी को सोशल मीडिया पर भी बयां कर रही हैं। अब उन्होंने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की। जहां उनके एक हाथ में यूरीन बैग तो दूसरे हाथ में एक बैग है। ये फोटो अस्पताल के कॉरिडोर में ली गई है। जहां हिना खान का बैक लुक दिख रहा है।
सामने आई फोटो
इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘एक रोशनी की ओर आगे बढ़ रही हूं….ऐसे ही हीलिंग के कॉरिडोर से गुजरना है। एक वक्त फिर एक कदम। शुक्र, शुक्र, शुक्र।’ इसके आगे उन्होंने दुआओं के बारे में भी लिखा। साथ ही पिता की हिम्मती लड़की जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया।
फैंस करने लगे दुआ
हिना खान की इस फोटो को देखकर तमाम फैंस हिल गए। सभी उनके जल्द ठीक होकर काम पर लौटने की दुआएं करने लगे। मालूम हो, कुछ समय पहले बिग बॉस 18 में भी हिना खान नजर आई थीं जहां सलमान खान ने भी उनकी हिम्मत की दाद दी थी। सभी इस वक्त कामना कर रहे हैं कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएं।