इफ्तार में नजर आ रही हिन्दू-मुस्लिम एकता

इफ्तार में नजर आ रही हिन्दू-मुस्लिम एकता
ख़बर को शेयर करे

प्रयागराज। रमजान का दूसरा अशरा भी खत्म होने वाला है। दूसरे अशरे में सबसे अधिक इफ्तार कराने का सिलसिला चलता है। अबकी बार कई जगह गंगा जमुनी तहजीब पेश करते हुए हिन्दू और मुस्लिम व्यापारी एक साथ रोजा इफ्तार का आयोजन कर रहे हैं। सभी वर्गों के लोग इफ्तार में शामिल होकर अमन का पैगाम दे रहे हैं। मंगलवार को करेली के गेस्ट हाउस में दुकानदारों ने इफ्तार का कार्यक्रम रखा है। चौक में एक दुकान पर इफ्तार का आयोजन है। इसमें भी सभी समुदायों के दुकानदारों को बुलाया गया है। इससे पहले हरवारा धूमनगंज,बक्शी बाजार,बहादुरगंज में इफ्तार के दौरान हिन्दू मुस्लिम एकता का नजारा देखने को मिला। बहादुरगंज के इफ्तार में तो मंदिर के महंत ने भी शिरकत की।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   लाख टके का सवाल! क्‍या उद्धव ठाकरे ने ही रचा है 'सरकार' से EXIT PLAN?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *