वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में टुकड़ों में बंटा ड्राइवर

वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में टुकड़ों में बंटा ड्राइवर
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के वाराणसी-बाबतपुर फोर लेंन पर मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ। फोरलेन पर विपरीत दिशा से आरहे ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस टक्कर में ट्रक चालक का शव कई हिस्सों में बंट गया था, जिसे हाइड्रा की मदद से वाराणसी पुलिस ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं ट्रेलर के चालक और खलासी गंभीर है जिन्हे अस्पताल भेजा गया है।


टक्कर में दोनों गाड़ियों का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त


मंगलवार की सुबह बड़ागांव थानाक्षेत्र के काजीसराय इलाके में बाबतपुर की तरफ जा रहे ट्रेलर और वाराणसी आ रहे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। तेज रफ्तार भारी वाहनों की टक्कर में दोनों के ड्राइवर केबिन का परखचा उड़ गया। मौके पर आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।


मृत चालक की नहीं हुई शिनाख्त


एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर में फंसे चालक अमित यादव निवासी हरखपुर करहुआ थाना मालीपुर जनपद अंबेडकर नगर और परिचालक अशोक पुत्र रामबरन निवासी मालीपुर अकबरपुर अंबेडकरनगर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और दोनों को सेहमलपुर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

टुकड़ों में बंटा ट्रक चालक का शव
इस दौरान ट्रक चालक का शव कई टुकड़ों में बंटने के बाद केबिन में फंस गया। इस निकालने के लिए चौकी प्रभारी हरहुआ सचिन पटेल ने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हाइड्रा मंगवाया और चार घंटे के अथक प्रयास के बाद शव के टुकड़ों को बाहर निकलवाया। मृतक ट्रक ड्राइवर की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस उसकी शिनाख्त में लगी हुई है।
हाइवे पर चल रहा काम, एक लेन से हो रहा आवागमन
हरहुआ में ओवरब्रिज के नीचे पिछले पांच दिनों से सड़क के मरम्मत का काम चल रहा है। जिसके चलते हाइवे पर एक ही लेन संचालित हो रहा है। इससे यह भीषण हादसा हुआ।

इसे भी पढ़े   मिर्जामुराद में ब्रांडेड कंपनी का कॉपीराइट कटिंग ब्लेड बरामद,5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *