निवेश का जबरदस्त मौका! अगले हफ्ते आएंगे 2387 करोड़ के तीन IPO

निवेश का जबरदस्त मौका! अगले हफ्ते आएंगे 2387 करोड़ के तीन IPO
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। Upcoming IPOs: आने वाला यह सप्ताह शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद खास होने वाला है। जहां एक तरफ शेयर बाजार के निवेशक 17 मई का इंतजार कर रहे हैं।इस दिन एलआईसी (LIC IPO) के शेयरों की लिस्टिंग होनी है। वहीं, दूसरी तरफ एक के बाद एक आईपीओ कतार में हैं। अगले सप्ताह तीन और आईपीओ लाॅन्च होने वाले हैं। इनका नाम है- पारादीप फॉस्फेट आईपीओ, एथोस आईपीओ और ईमुद्रा आईपीओ। BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ निवेश के लिए 17 मई 2022 को खुलेगा जबकि एथोस आईपीओ और ईमुद्रा आईपीओ क्रमशः 18 मई और 20 मई को खुलेगा। इन तीन आईपीओ से लगभग ₹2387 करोड़ जुटाने का लक्ष्य है। इसमें पारादीप फॉस्फेट आईपीओ का साइज ₹1501 करोड़ का है। एथोस आईपीओ का साइज ₹472 करोड़ का है और ईमुद्रा आईपीओ का लक्ष्य लगभग ₹412 करोड़ जुटाना है।

आइए जानते हैं इन तीनों आईपीओ के बारे में…
1] पारादीप फॉस्फेट आईपीओ (Paradeep Phosphates IPO): यह इश्यू ₹1501 करोड़ का है। यह निवेश के लिए 17 मई 2022 को खुलेगा और यह 19 मई 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। फर्टिलाइजर कंपनी पारादीप फॉस्फेट आईपीओ का प्राइस बैंड ₹39 से ₹42 प्रति इक्विटी तय किया गया है। इस आईपीओ में एक निवेशक कम से कम एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकेगा। पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ के एक लॉट में 350 कंपनी के शेयर शामिल होंगे। कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होंगे। पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ आवंटन की संभावित तिथियां 24 मई 2022 है, जबकि पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 27 मई 2022 है।

इसे भी पढ़े   भूलकर भी न करवाएं Fish Spa,हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार

2] एथोस आईपीओ: यह पब्लिक इश्यू 18 मई 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और यह 20 मई 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। 472 करोड़ के इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड ₹836 से ₹878 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ में एक निवेशक एक लॉट में आवेदन कर सकेगा और एथोस आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 17 शेयर शामिल होंगे। यह आईपीओ एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होगा। एथोस आईपीओ आवंटन की संभावित तारीख 25 मई 2022 है, जबकि पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 30 मई 2022 है।

3] ईमुद्रा आईपीओ: यह पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 20 मई 2022 को खुलेगा और यह 24 मई 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। 412 करोड़ के पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 243 से 256 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ में एक निवेशक एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकेगा और ईमुद्रा आईपीओ के एक लॉट में 58 कंपनी शेयर शामिल होंगे। कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होंगे। एथोस आईपीओ आवंटन की संभावित तिथियां 27 मई 2022 है, जबकि ईमुद्रा आईपीओ सूचीबद्ध होने की तिथि 1 जून 2022 है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *