पति ने गला घोटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट,फिर की गुमशुदगी की शिकायत

पति ने गला घोटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट,फिर की गुमशुदगी की शिकायत
ख़बर को शेयर करे

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नए साल पर पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। पत्नी मायके जाने का कहकर घर से बाहर निकली तो पति ने पत्नी का गला दबाकर मार डाला। हत्या के बारे में आरोपी ने अपने पिता को बताया और पिता पुत्र लाश को एम्बुलेंस में डालकर मुरैना के गांव ले गए। यहां चुपचाप अंतिम संस्कार कर सबूत मिटाए। इसके बाद आरोपी पति ने थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि उनकी यह चालाकी भी कोई काम नहीं आई। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो बाप-बेटे को पकड़कर थाने ले आई। फिर पूरी वारदात सामने आई।

दरअसल, थाटीपुर थाना क्षेत्र के न्यू सुरेश नगर में रहने वाले दीनू टैगोर की शादी पुरानी छावनी निवासी चंचल राजे से हुई थी। दीनू मूलत: कैमारा गांव मुरैना का रहने वाला है। कुछ समय से दीनू न्यू सुरेश नगर में सरकारी मल्टी में चंचल के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी करता रहा था। दीनू ने 1 जनवरी की सुबह थाटीपुर थाने में पहुंचकर शिकायत की पत्नी चंचल लापता है। दीनू ने दलील दी कि चंचल की तलाश में पूरा शहर खंगाल लिया। लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चला। तब पुलिस ने दीनू की बातों पर भरोसा कर चंचल के लापता होने का मामला दर्ज कर लिया।

बेटी को फोन किया तो मिली बुरी खबर
नए साल पर मायके वालों ने चचंल से संपर्क किया तो उसके लापता होने का पता चला। परिजनों ने अपने स्तर पर चंचल को तलाशा तो दीनू पर शक गया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तत्काल मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें आरोपी एम्बुलेंस में लाश को रखकर ले जाते दिखे। इसके बाद पुलिस ने एम्बुलेंस को तलाशा और एम्बुलेंस चालक सहित पति दीनू और उसके पिता जरदान सिंह को हिरासत में लेकर थाने पहुंचे और पूछताछ की।

इसे भी पढ़े   काशी तमिल संगमम के तीसरा जत्था मुगलसराय पहुंचा

31 दिसंबर की रात झगड़े के बाद घोंटा गला
पुलिस को आरोपी पति दीनू ने पूछताछ में बताया कि 31 दिसंबर 2024 नई साल की रात उसका पत्नी से विवाद हो गया था। पहले भी घरेलू झगड़े के चलते उससे विवाद होता रहता था। पत्नी चंचल विवाद के बाद मायके जाने की बोलकर घर से निकल गई थी। जब वह न्यू इंद्रमणि नगर नाले के किनारे के रास्ते पर पहुंची तो पति ने पकड़ लिया और सिर में पत्थर मारकर घायल कर दिया फिर उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

पिता के साथ मिलकर मिटाए सबूत
आरोपी ने पत्नी की लाश को झाड़ियों में छुपाकर पिता जरदान सिंह को फोन किया। पिता मुरैना से एम्बुलेंस को लेकर उसके पास पहुंचा और एम्बुलेंस चालक को एक्सीडेंट बताकर लाश को एम्बुलेंस से मुरैना केमरा गांव लेकर पहुंचे। वहां चुपचाप महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। फिर दूसरे दिन सारे सबूतों को मिटाने के लिए सुबह 5 बजे अस्थियों को समेटकर चंबल नदी में बहा दिया। इसके बाद पुलिस थाने पहुंचकर लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पिता को बनाया सह आरोपी
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति और उसके पिता के खिलाफ हत्या और हत्या के सक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज कर चंबल नदी में फेंकी गई अस्थियों को लेकर टीम रवाना की है। पुलिस का कहना है जल्द ही अस्थियों को बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

मृतका के भाई नवीन राजे ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि हमारी बहन लापता है। अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो पता चला गांव में उसे जलाया गया है। उसकी अस्थियों को चबंल नदी में फेंका गया है। पहले भी दोनो के बीच झगड़ा होता रहता था। शादी 15 जनवरी 2023 को हुई थी। उसकी हत्या की गई है और हम चाहते है कि आरोपियों को सजा मिले और मृतक को न्याय मिले।

इसे भी पढ़े   कोर्ट ने तीनों शूटरों की चार दिन की रिमांड मंजूर की, क्राइम सीन रीक्रिएट कर सकती है पुलिस

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *