‘मेरी हत्या हुई तो अतीक अहमद,अशरफ, शाइस्ता परवीन होंगे ज़िम्मेदार’,मुकदमा दर्ज कराने वाले जीशान को डर

‘मेरी हत्या हुई तो अतीक अहमद,अशरफ, शाइस्ता परवीन होंगे ज़िम्मेदार’,मुकदमा दर्ज कराने वाले जीशान को डर
ख़बर को शेयर करे

प्रयागराज। बीएसपी विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल के शूट आउट के बाद माफिया अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और गवाही देने वाले दूसरे लोगों को अपनी जान का खतरा सताने लगा है। इन लोगों को लगता है कि अतीक अहमद जेल में रहते हुए उनका अंजाम भी उमेश पाल की तरह करा सकता है। हालांकि इन सभी को सरकारी सुरक्षा मुहैया करा दी गई है,लेकिन इसके बावजूद ये लोग हर वक़्त किसी अनहोनी की आशंका से डरे रहते हैं। अतीक अहमद के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले ऐसे लोगों में सबसे बड़ा नाम प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जीशान उर्फ़ जानू का है।

जीशान ने अतीक के खिलाफ दो मुक़दमे करा रखे हैं। दोनों का ट्रायल प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है। दोनों ही मुकदमों में अगले कुछ महीनों में फैसला आ सकता है। इन मामलों में जीशान खुद वादी और गवाह हैं,इसलिए फैसला आने पर माफिया अतीक को सज़ा मिलना लगभग तय माना जा रहा है। जीशान का कहना है कि अतीक के गुर्गे मुक़दमे में समझौता नहीं करने पर अक्सर उसे धमकाते हैं। परिवार के लोगों का पीछा किया जाता है। उनकी एक-एक गतिविधियों पर नज़र रखी जाती है।

अतीक अहमद से जान को खतरा
जीशान का साफ़ तौर पर कहना है कि अगर उसके साथ कोई अनहोनी होती है,तो उसके लिए अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद उसका भाई अशरफ ही ज़िम्मेदार होंगे। जीशान ने कहा,अतीक और अशरफ के साथ ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन,अशरफ की पत्नी ज़ैनब उर्फ रूबी और अतीक गैंग का एकाउंटेंट व फाइनेंसर असाद कालिया लगातार उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। ऐसे में उसके साथ भविष्य में होने वाली किसी भी अनहोनी के लिए इन्ही पांचों लोगों को ज़िम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

इसे भी पढ़े   मेरे पास उनके लिए बस स्नेह है...उपेंद्र कुशवाहा के सवाल पर सीएम नीतीश ने दिया जवाब

जीशान माफिया अतीक अहमद का करीबी रिश्तेदार भी है,लेकिन अतीक ने उसे भी नहीं बख्शा। 31 दिसंबर 2021 को जेल में रहते हुए अतीक ने जीशान से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर अपने बेटे अली व कई गुर्गों को भेजकर उसके घर पर हमला कराया,असलहों से फायरिंग कराई और बुलडोज़र से पूरे घर को तहस-नहस करा दिया था। जीशान के मुताबिक़ अतीक अहमद अगर खूंखार है तो उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन बेहद शातिर है। वह खुद रंगदारी वसूलती है। लोगों को धमकाती है और बात नहीं मानने वालों को गुर्गों के ज़रिये प्रताड़ित भी करती है।

अतीक के पास शूटरों की फौज
जीशान का कहना है कि उमेश पाल केस में पांच शूटर भले ही फरार हैं,लेकिन अतीक अहमद के पास इस तरह के शूटरों की पूरी फ़ौज है। वह हथियार चलाने में महारत रखने और एक इशारे पर किसी की जान लेने वाले वालों को ही अपने गैंग में भर्ती करता है। जीशान ने कहा कि अतीक अहमद और उसके गिरोह से उसे लगातार जान का खतरा बना हुआ है। वह अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर गुहार लगा रहा है,बावजूद इसके वो अतीक के आतंक के आगे कतई नहीं झुकेगा। अपने मुकदमों की जमकर पैरवी करेगा और उमेश पाल की तरह ही माफिया अतीक को सज़ा दिलाकर ही रहेगा।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *