Friday, March 24, 2023
spot_img
Homeपॉलिटिक्सवाराणसी के आईजी रेंज का तबादला, IPS अखिलेश कुमार चौरसिया को मिला...

वाराणसी के आईजी रेंज का तबादला, IPS अखिलेश कुमार चौरसिया को मिला चार्ज

वाराणसी। देर रात शासन स्तर पर प्रदेश में 11 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया। इसके अलावा एक पीपीएस ऑफिसर के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। इस तबादले में वाराणसी रेंज के आईजी रहे के सत्यनारायण को आईजी सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ के पद पर नवीन तैनाती दी गयी है। उनके स्थान पर बरेली के एसएसपी रहे अखिलेश कुमार चौरसिया को वाराणसी का नया आईजी रेंज बनाया गया है।

अखिलेश कुमार चौरसिया बने आईजी रेंज वाराणसी
शासन स्तर पर हुए तबादले में वाराणसी में रिक्त हुए आईजी रेंज के पद पर 2009 के आईपीएस ऑफिसर अखिलेश कुमार चौरसिया को आईजी रेंज बनाया गया। इसके पहले एसएसपी बरेली का पद देख रहे थे।19 सितम्बर 2022 को उन्हों बरेली में एसएसपी का पदभार सम्भाला था और जनवरी 2023 को उनका डीआईजी के पद पर प्रमोशन हुआ था।
एनआईटी इलाहाबाद से हैं बीटेक
लखनऊ के रहने वाले आईपीएस अखिलेश कुमार चौरसिया ने एनआईटी इलाहबाद से बीटेक किया है। इसके बाद उन्होंने साल 2005 में इंडियन ऑयल में इंजीनियरिंग शुरू की और कुछ दिन डीआरडीओ को भी सेवा दी लेकिन देश के लिए और जनता के लिए कुछ करने के जज्बे ने उन्हें आईपीएस की तरफ मोड़ दिया और दिल्ली आकर उन्होंने सिविल सर्विसज की तैयारी शुरू कर दी।

पहली ही बार में बने आईपीएस
आईपीएस अखिलेश कुमार चौरासिया ने साल 2009 में आईपीएस की परीक्षा दी और वो पहली बार में ही परीक्षा क्रेक कर गए। उनकी 292वीं रैंक आयी थी। ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग आजमगढ़ में हुई। इसके बाद सीतापुर, आगरा में ड्यूटी की और बरेली में एसपी ग्रामीण और प्रतापगढ़ में एसपी का चार्ज संभाला।
सीबीआई में दे चुके हैं सेवा
आईपीएस अखिलेश कुमार चौरासिया 13 साल के अपने कैरियर में जहां अयोध्या, लखीमपुर खीरी, औरैया, प्रतापगढ़ और झांसी के बाद बरेली के कप्तान के पद पर रह चुके हैं तो साल 2019 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। साल 2021 में अखिलेश चौरसिया केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img