मिर्जामुराद में प्रेमी नहीं उठाया मोबाइल तो प्रेमिका पहुंच गई थाने
मिर्जामुराद ( जनवार्ता ) । मिर्जामुराद थाने में बुधवार को गैर जनपद की एक गांव निवासिनी एक प्रेमिका अपने प्रेमी को मोबाईल मिलाई प्रेमी द्वारा मोबाइल न उठने पर मिर्जामुराद थाने पहुंच गई। परिजनों के लाख मना करने के बाद भी वह अपने प्रेमी से शादी करने के ज़िद अड़ी रही। थाना परिसर में दोनों के बीच घंटे पंचायत चलती रही।
मिर्जापुर जिले के एक गांव निवासिनी प्रेमिका का आरोप रहा कि एक युवक से तीन साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों का बिरादरी अलग होने पर दोनों के परिजन शादी कराने से इनकार कर रहे थे। बीते 2 दिन से प्रेमी अपने प्रेमिका का मोबाईल नहीं उठा रहा था।
प्रेमी और प्रेमिका 4 वर्ष पूर्व एक ही स्कूल मे पढ़ते थे। उस दौरान प्रेमी इंटरमीडिएट का छात्र रहा तों वही प्रेमिका हाई स्कूल की छात्रा रही। स्कूल मे ही दोनों के नैना चार हुए, एक साल बाद दोनों के बीच करीबिया इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। और साथ जीने व करने की काम का शादी करने के लिए दोनों अड़े रहे। शादी के लिए दोनों के परिजनों का इंकार करने के बाद भी बातचीत व मिलने जुलने का सिलसिला दोनों से वर्षों से जारी रहा।
इधर समय बीतने के साथ दोनों के परिजन भी शादी के लिए रिश्ते ढूंढने लगे। प्रेमिका के पिता ने एक रिश्तेदारी में शादी कराने की चर्चा की और वे लोग बुधवार को लड़की को देखने आने वाले थे। इस बात की भनक लगते ही प्रेमिका अपने परिजनों पर आग बबूला हो गई। और उसने अपने प्रेमी को मोबाईल लगाना शुरू कर दिया। कई बार मोबाईल लगाने के बाद भी जब प्रेमी का फोन नहीं उठा तब वह दु:खी होकर अपने घर से मिर्जामुराद थाने पहुंची। थाने पहुंच उसने अपनी आप बीती बात बताई। प्रेमिका के पीछे-पीछे उसके परिजन भी थाने पर पहुंच गये।
थोड़ी देर बाद प्रेमी भी मिर्ज़ामुराद थाने पंहुच उसने भी अपनी बात रखते हुए बताया कि हमसे और लड़की से बातचीत हो रही थी लेकिन शादी करने का कोई इरादा नहीं है। पिछले दो दिनों से मेरा मोबाईल नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त गया है। हम इसलिए फोन नहीं उठा पा रहे थे।
प्रेमिका के पिता ने बताया कि दोनों का जाति अलग है, हम इस प्रेम संबंध को स्वीकार नहीं करेंगे। हम अपनी पुत्री का शादी कहीं और तय करने वाले थे. आज कुछ रिश्तेदार मेरी पुत्री को देखने आते कि ये सब हो गया। वही प्रेमिका प्रेमी से शादी करने के जिद पर अड़ी रही। जिसको लेकर मिर्जामुरा थाने में घंटो पंचायत चलती रही।