अमेरिका जाकर अच्छे पैसा कमाने की चाहत में हुआ बड़ा नुकसान,दुबई से थाईलैंड तक लगाए चक्कर
नई दिल्ली। हरियाणा के कुरूक्षेत्र से अमेरिका भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति को अपने भाई को अमेरिका भेजना भारी पड़ गया। उसे 10 लाख रुपए की चपत भी लग गई और उसके भाई को अमेरिका के बजाय पहले दुबई और फिर थाईलैंड भेज दिया गया। पीड़ित के भाई ने मामले को लेकर पटियाला निवासी गुरजंत,इस्माइलाबाद निवासी रिंकू और रिंकू की पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
अमेरिका में काम दिलवाने के बदले मांगे थे 27 लाख
कुरूक्षेत्र जिले के इस्माईलाबाद के रहने वाले जगदीश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उसने अपने छोटे भाई बलजीत को अमेरिका भेजने की ठानी। ताकि घर की आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार हो सके। क्योंकि उसका शादीशुदा भाई बलजीत छोटी-मोटी नौकरी करता था। जिससे घर का गुजारा चलना मुश्किल था। ऐसे में वो ट्रैवल एजेंट के रूप में काम करने वाले रिंकू और गुरजंत नाम के लोगों के संपर्क में आया। जिन्होंने जगदीश के भाई बलजीत को अमेरिका भेजने के लिए 27 लाख रुपये की मांग की और कहा कि वहां उसके लिए नौकरी की व्यवस्था भी कर दी जाएगी।
अमेरिका के बजाय अलग-अलग देशों में भेजा
जगदीश कुमार ने बताया कि इस साल के शुरूआत में रिंकू और गुरजंत के बताए अनुसार उन्होंने आवश्यक दस्तावेज़ और कुछ अग्रिम राशि उन्हें दे दी। जिसके बाद 3 मई को उन्होंने बलजीत को दुबई,फिर अल्माटी और फिर आगे थाईलैंड भेज दिया। जगदीश ने कहा कि 8 लाख रुपए लेने के बाद भी आरोपी उसके भाई को अमेरिका के बजाय अलग-अलग देशों में भेजते रहे। थाईलैंड भेजने के बाद उन एजेंटों ने बलजीत को अमेरिका भेजने के लिए और रुपयों की डिमांड की तो जगदीश ने उन्हें उनपर विश्वास ना होने की बात कहकर पैसे देने से इनकार कर दिया और बलजीत को थाईलैंड से वापस भारत बुला लिया। जगदीश का कहना है कि अब वो एजेंट पैसे देने से इनकार कर रहे है। जिसको लेकर उसने इस्माइलाबाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।